BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 09 जनवरी, 2006 को 10:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लाहौर टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम
इमरान फ़रहत
इमरान फ़रहत ने भारत के साथ तीन दिवसीय मैच में पाकिस्तान ए की ओर से शतक लगाया
पाकिस्तान ने भारत के विरूद्ध 13 जनवरी से लाहौर में होनेवाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है.

ओपनर इमरान फ़रहत और गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ की वापसी हुई है.

फ़रहत और आसिफ़ दोनों ही की उम्र 23 वर्ष है और दोनों अंतिम बार एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुई क्रिकेट सीरिज़ में खेले थे.

वैसे इमरान फ़रहत के अंतिम 11 खिलाड़ियो में शामिल होने की संभावना अधिक है.

फ़रहत ने लाहौर में भारत के विरूद्ध पाकिस्तान ए की ओर से खेलते हुए शानदार शतक लगाया.

ऐसे में उनको याद किया गया क्योंकि पाकिस्तानी ओपनर यासिर हमीद को टायफ़ॉयड हो गया है.

संभावना है कि लाहौर टेस्ट में इमरान फ़रहत दूसरे ओपनर सलमान बट्ट का साथ देंगे.

वैसे जब फ़रहत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हटाया गया था तो उनके ससुर और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद इलियास ने कोच बॉब वूल्मर पर पक्षपात का आरोप लगाया था.

ऑल राउंडर अब्दुल रज़्ज़ाक़ की भी वापसी हुई है जो कोहनी की चोट के कारण इंग्लैंड के विरूद्ध हुई सिरीज़ में नहीं खेल सके थे.

शाहिद अफ़रीदी की भी टीम में वापसी हुई है जिनपर इंग्लैंड दौरे के समय पिच को नुक़सान पहुँचाने के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था.

पहले टेस्ट मैच के लिए बल्लेबाज़ आसिम अकमल, तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल और नए खिलाड़ी रिफ़तुल्ला मोहम्मद को याद नहीं किया गया.

लाहौर टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीमः

इंज़मामुल हक़ (कप्तान), सलमान बट्ट, इमरान फ़रहत, मोहम्मद युसूफ़, यूनुस ख़ान, शाहिद अफ़रीदी, अब्दुल रज़्ज़ाक़, कामरान अकमल, शोएब मलिक, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, राना नवेदुल हसन, मोहम्मद आसिफ़, दानिश कनेरिया और अरशद ख़ान.

इस सिरीज़ के लिए भारत की टीम इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम:

राहुल द्रविड़ (कप्तान), सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, वसीम जाफ़र, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, पार्थिव पटेल, इरफ़ान पटेल, ज़हीर ख़ान, अजित अगरकर, रुद्र प्रताप सिंह, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह

कार्यक्रम

7-9 जनवरी: तीन दिवसीय मैच, लाहौर
13-17 जनवरी: पहला टेस्ट, लाहौर
21-25 जनवरी: दूसरा टेस्ट, फ़ैसलाबाद
29 जनवरी- 2 फरवरी: तीसरा टेस्ट, कराची
6 फ़रवरी- पहला वनडे, पेशावर
11 फ़रवरी- दूसरा वनडे, रावलपिंडी
13 फ़रवरी- तीसरा वनडे, लाहौर
16 फ़रवरी- चौथा वनडे, मुल्तान
19 फ़रवरी- पाँचवाँ वनडे, कराची

शहरयार खानमैचों में कटौती
भारत-पाक एक दूसरे के ख़िलाफ़ कम क्रिकेट मैच खेलने पर राज़ी हो गए हैं.
युसूफ़ योहानायोहाना मुसलमान बने
पाकिस्तान के एकमात्र ईसाई क्रिकेटर युसूफ़ योहाना मुसलमान बन गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>