|
अभ्यास मैच में भारत की अच्छी शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पहुँची भारतीय टीम ने अपने पहले तीन दिवसीय मैच में पाकिस्तान 'ए' टीम के ख़िलाफ़ खेलते हुए अच्छी शुरुआत की है. लाहौर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने पहले दिन चार विकेट पर 298 रन बनाए और उसके चार खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए. सचिन तेंदुलकर ने दस चौके लगाते हुए शानदार 74 रन बनाए. गौतम गंभीर, वसीम जाफ़र, राहुल द्रविड़ ने भी आर्धशतक लगाए. भारत ने टॉस जीतक बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और शुरुआत गंभीर और जाफ़र ने की. उन्होंने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. गंभीर ने 53 रन बनाए और मौहम्मद इरशाद की गेंद पर इफ़्तिकार अंजुम ने उन्हें कैच किया. जाफ़र को 58 रन पर उमर ग़ुल की गेंद पर हैदर ने कैच आउट किया. कप्तान राहुल द्रविड़ ने 63 रन बनाए और उन्हें हसन रज़ा ने इमरान फ़रहत की गेंद पर कैच किया. तेंदुलकर ने बेहतरीन 74 रन बनाए और उन्हें यासिर अराफ़ात की गेंद पर हैदर ने कैच आउट किया. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक वीवीएस लक्ष्मण 25 रन बनाकर और युवराज सिंह ग्यारह रन बनाकर क्रीज़ पर हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. उधर पाकिस्तानी टीम के कोच बॉब वूलमर ने अपने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हाल में खेली गई सिरीज़ के मुकाबले में भारत के विरुध खेले जाने वाली सिरीज़ काफ़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है. उनका कहना था कि जहाँ इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को पिच को समझने में मुश्किल हो रही थी वहीं उनकी स्पिन गेंदवाज़ी भी कमज़ोर थी लेकिन भारत इन दोनो ही क्षेत्रों में अच्छा है. जहाँ इस सिरीज़ का पहला भारत-पाकिस्तान टेस्ट 13 जनवरी से शुरु होगा वहीं पहला वनडे छह फ़रवरी को खेला जाएगा. इस सिरीज़ के लिए भारत की टीम इस प्रकार हैं: भारतीय टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, वसीम जाफ़र, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, पार्थिव पटेल, इरफ़ान पटेल, ज़हीर ख़ान, अजित अगरकर, रुद्र प्रताप सिंह, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह कोच- ग्रेग चैपल मैनेजर- राजसिंह डूंगरपुर कार्यक्रम 7-9 जनवरी: तीन दिवसीय मैच, लाहौर | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||