|
मुश्ताक़ निखारेंगे पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत के साथ होनेवाली टेस्ट श्रृंखला में गेंदबाज़ी को पैना करने के लिए अनुभवी लेग स्पिनर मुश्ताक़ अहमद को सलाहकार नियुक्त किया है. 35 वर्षीय मुश्ताक़ अहमद को पिछले वर्ष इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के समय टीम में भी शामिल किया गया था लेकिन वे खेले नहीं और उन्होंने केवल गेंदबाज़ों को प्रशिक्षण दिया. बाद में इंग्लैंड के विरूद्ध पाँच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में भी उन्होंने गेंदबाज़ों को प्रशिक्षण दिया. इसके बाद ऐसा कहा जा रहा था कि शायद उनको कुछ लंबे समय के लिए टीम में कोच बॉब वूल्मर का सहायक बना दिया जाएगा और वे अगले वर्ष के विश्व कप तक ये भूमिका निभाएँगे. लेकिन एक बार फिर उनको कोई दीर्घकालीन ज़िम्मेदारी की जगह भारत के ख़िलाफ़ केवल टेस्ट श्रृंखला में गेंदबाज़ी सलाहकार बनाया गया है. मुश्ताक़ अहमद ने टेस्ट मैचों में 185 और वन डे मैचों में 161 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच वर्ष 2003 में खेला था. उसी साल उन्होंने इंग्लैंड की ससेक्स काउंटी के लिए खेलते हुए इंग्लैंड की घरेलू श्रृंखला में 100 विकेट लिए थे. 2003 से पहले के पाँच वर्षों में किसी गेंदबाज़ का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और उनके इस प्रदर्शन के कारण ससेक्स उस वर्ष चैंपियन भी बना. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||