|
भारत-पाकिस्तान ए मैच ड्रॉ हुआ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर में भारत और पाकिस्तान ए के बीच हुआ तीन दिवसीय मैच अनिर्णीत समाप्त हो गया है. खेल के तीसरे और अंतिम दिन पाकिस्तान ए ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 358 रन पर घोषित कर दी. इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में खेलने उतरी. गौतम गंभीर और वसीम जाफ़र ने मिलकर भारत का स्कोर 72 रन तक पहुँचाया जिसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया. खेल के तीसरे दिन पाकिस्तान ए की ओर से फ़ैसल इक़बाल और आसिम अकमल ने चार विकेट पर 212 रन से आगे खेलना शुरू किया. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियाँदाद के भतीजे फ़ैसल ने अजीत अगरकर की गेंद पर कैच आउट होने से पहले शानदार 87 रन बनाए. भारत की ओर से बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रूद्र प्रताप सिंह ने दो विकेट लिए. सफलतम गेंदबाज़ रहे इरफ़ान पठान जिनको तीन विकेट मिले. भारत की दूसरी पारी में वसीम जाफ़र 35 और गौतम गंभीर 28 रन बनाकर टिके रहे. इस बीच पाकिस्तान ने 13 जनवरी से लाहौर में होनेवाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित कर दी है. तीन दिवसीय मैच में शतक जमानेवाले एकमात्र बल्लेबाज़, ओपनर इमरान फ़रहत को टीम में शामिल किया गया है. लाहौर टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार हैः इंज़मामुल हक़ (कप्तान), सलमान बट्ट, इमरान फ़रहत, मोहम्मद युसूफ़, यूनुस ख़ान, शाहिद अफ़रीदी, अब्दुल रज़्ज़ाक़, कामरान अकमल, शोएब मलिक, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, राना नवेदुल हसन, मोहम्मद आसिफ़, दानिश कनेरिया और अरशद ख़ान. सिरीज़ का कार्यक्रम 7-9 जनवरी: तीन दिवसीय मैच, लाहौर | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||