|
भारत ने 414 रन पर पारी घोषित की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर में पाकिस्तान ए के ख़िलाफ़ तीन दिवसीय मैच में भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 414 रन पर घोषित कर दी. जवाब में पाकिस्तान ए ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक चार विकेट पर 212 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान की ओर से ओपनर इमरान फ़रहत ने शानदार शतक लगाया. उन्हें 107 रन पर ज़हीर ख़ान ने स्पिनर हरभजन सिंह की गेंद पर लपका. बाज़िद ख़ान का विकेट अजीत अगरकर और मोहम्मद वसीम और हसन रज़ा का विकेट इरफ़ान पठान ने लिया. इमरान फ़रहत ने तीसरे विकेट के लिए हसन रज़ा के साथ मिलकर 160 रन जोड़े. बाज़िद ख़ान 6, मोहम्मद वासिम 1 और हसन रज़ा 75 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय पारी खेल के दूसरे दिन भारत के ऊपरी क्रम के अन्य बल्लेबाज़ों की तरह वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह ने भी अर्धशतक लगाए. मैदान में उतरे भारतीय बल्लेबाज़ों में केवल महेंद्र सिंह धोनी ऐसे बल्लेबाज़ रहे जो अर्धशतक बनाए बिना आउट हो गए. वे 22 रन बनाकर मोहम्मद इरशाद की गेंद पर कैच थमा दिया. लक्ष्मण ने 54 और युवराज ने 59 रन बनाए जिसके बाद दोनों खिलाड़ी अगले बल्लेबाज़ों को मौक़ा देने के लिए रिटायर्ड होकर लौट गए. इरफ़ान पठान आठ और अजीत अगरकर चार रन बनाकर विकेट पर टिके रहे. भारत ने खेल के पहले दिन पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने चार विकेट पर 298 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 74 रन बनाए. गौतम गंभीर ने 53 वसीम जाफ़र ने 58 और राहुल द्रविड़ ने 63 रन बनाए. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार 13 जनवरी से खेला जाएगा. इस सिरीज़ के लिए भारत की टीम इस प्रकार हैं: भारतीय टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, वसीम जाफ़र, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, पार्थिव पटेल, इरफ़ान पटेल, ज़हीर ख़ान, अजित अगरकर, रुद्र प्रताप सिंह, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह कोच- ग्रेग चैपल मैनेजर- राजसिंह डूंगरपुर कार्यक्रम 7-9 जनवरी: तीन दिवसीय मैच, लाहौर | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||