|
पाकिस्तान ने विशाल स्कोर खड़ा किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ 679 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद पाकिस्तान ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान ने सिर्फ़ सात विकेट गँवाकर ये स्कोर खड़ा किया. इसका जवाब देने के लिए भारत की ओर से कप्तान राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग मैदान में उतरे और उन्होंने पारी की एक अच्छी शुरुआत की है. बारह ओवरों में भारत ने बिना किसी नुक़सान के 65 रन बना लिए हैं. लेकिन अभी भारत को 614 रन और जोड़ने हैं. खराब रोशनी के कारण खेल बीच में ही रोक देना पड़ा. अभी 21 ओवरों का खेल बाक़ी था लेकिन अंपायरों ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म घोषित कर दिया. पहले दिन का खेल भी ख़राब रोशनी के कारण समय से पहले ख़त्म हो गया था. वीरेंदर सहवाग ने 35 गेंदों पर 36 रन बनाए हैं जिसमें से सात चौके हैं और राहुल द्रविड़ ने अपने चिर परिचित अंदाज़ से खेलते हुए 44 गेंदों पर 22 रन बनाए हैं. इससे पहले यह चर्चा चल रही थी कि सौरभ गांगुली से भी पारी की शुरुआत करने को कहा जा सकता है. चार-चार शतक पाकिस्तान की ओर से चार खिलाड़ियों, मोहम्मद यूसुफ़, यूनुस ख़ान, शाहिद अफ़्रीदी और कामरान अकमल ने शतक जड़े. यूनुस ख़ान तो दोहरे शतक से सिर्फ़ एक रन दूर रह गए थे जब वे रन आउट हो गए. जबकि मोहम्मद यूसुफ़ ने 173 रन बनाए. लंच का खेल होने तक पाकिस्तान का स्कोर था पाँच विकेटों के नुक़सान पर 485 रन लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान ने अपना रन अभियान जारी रखा. शाहिद अफ़्रीदी और कामरान अकमल ने आक्रामक का खेल प्रदर्शन करते हुए तेज़ी से शतक बनाए. अफ़्रीदी ने अपने 103 रन सिर्फ़ 80 गेंदों पर बनाए जिसमें सात चौके और सात छक्के शामिल थे. हरभजन सिंह की गेंद पर तो अफ़्रीदी ने लगातार चार छक्के लगाए.
शाहिद अफ़्रीदी को हरभजन ने अगरगर की गेद पर कैच किया. इसी तरह कामरान अकमल ने 81 गेंदों पर 102 रन बनाए. इसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल हैं. दूसरे दिन के खेल का पहला विकेट गिरा मोहम्मद यूसुफ़ का जब उन्हें 173 रनों के स्कोर पर अनिल कुम्बले की गेंद पर धोनी ने लपक लिया. और इसके बाद कप्तान इंज़माम-उल-हक आए लेकिन एक रन के स्कोर पर कुम्बले ने उन्हें एलबीडब्लू आउट किया. यूनुस ख़ान ने एक शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 336 गेंदों पर 199 रन बनाए. इसमें 22 चौके थे और दो छक्के थे. पाकिस्तान को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा था जब सलमान बट को युवराज सिंह ने आउट किया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. भारतीय गेंदबाज़ी पठान को शुरुआती विकेट के बाद कोई सफलता नहीं मिली.
लेकिन दूसरे दिन अनिल कुम्बले की फ़िरकी ने कमाल दिखाना शुरु किया तो पाकिस्तान के दो विकेट झटक लिए. इसके बाद अगरकर को दो विकेट मिले. हरभजन सिंह को कोई सफलता नहीं मिली उल्टे उनकी गेंद पर अफ़्रीदी ने लगातार चार छक्के लगा दिए. पाकिस्तान के दो खिलाड़ी तो रन आउट हो गए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 326 रन बना लिए थे और उसके सिर्फ़ दो विकेट गिरे थे. पहले दिन का खेल रोशनी कम होने की वजह से रोक दिया गया. दिन में 85 ओवरों का खेल हो चुका था और पाँच ओवरों का खेल बाक़ी था. लेकिन इसके बाद खेल शुरु ही नहीं हो सका और पहले दिन का खेल ख़त्म करने की घोषणा कर दी गई. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, अजित अगरकर और हरभजन सिंह. पाकिस्तान टीम इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), शोएब मलिक, सलमान बट, मोहम्मद यूसुफ़, यूनुस ख़ान, शाहिद आफ़रीदी, कामरान अकमल, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, राणा नवीदुल हसन और दानिश कनेरिया. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||