BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 अप्रैल, 2007 को 14:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वूल्मर मामले की जाँच आगे बढ़ी
वूल्मर
ऐसा माना जाता है कि वूल्मर को गला घोंट कर मारा गया था
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच बॉब वूल्मर की हत्या के मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की वजह से जाँच को आगे बढ़ा दिया गया है.

विश्वकप में आयरलैंड के हाथों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हार के एक दिन बाद 18 मार्च को वूल्मर किंगस्टन होटल में मृत पाए गए थे.

पहले ये जाँच 23 अप्रैल तक पूरी की जानी थी. लेकिन हाल में मिले ताज़ा सुरागों की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया है.

जमैका के न्याय मंत्रालय ने कहा,"वूल्मर की मौत की वजहों की जाँच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि मामले में कुछ ताज़ा और महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. ये सुराग जाँच के लिहाज़ से बहुत ही गंभीर हैं."

नए सुरागों के परिणामों के आधार पर ही ये तय किया जाएगा कि आगे की जाँच कब से होगी.

ऐसा माना जाता है कि वूल्मर की हत्या गला घोंटकर की गई थी.

जमैका प्रशासन के आग्रह पर स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस के चार अधिकारी हत्या की जाँच में मदद करने के लिए जमैका में हैं.

पाकिस्तान ने पर्यवेक्षक के तौर पर एक वरिष्ठ पुलिस जाँचकर्ता मीर ज़ुबैर महमूद को जमैका भेजा है. महमूद ने ही अमरीकी संवाददाता डेनियल पर्ल हत्या मामले की कराची में जाँच की थी.

एक अधिकारी ने बताया कि वो और एक अन्य सुरक्षा अधिकारी जमैका सरकार के आग्रह पर आए हैं.

फ्राँस स्थित अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल की तरफ से दो फ़ोरेंसिक विशेषज्ञ भी जाँच में सहायता कर रहे हैं.

जमैका के सहायक पुलिस आयुक्त मार्क शील्ड्स ने कहा कि विदेशी जाँचकर्ता डीएनए विश्लेषण में मदद करेंगे और वूल्मर का गला घोंटे जाने से पहले ज़हर पिलाने की संभावना पर जाँच करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>