|
वूल्मर मामले की जाँच आगे बढ़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच बॉब वूल्मर की हत्या के मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की वजह से जाँच को आगे बढ़ा दिया गया है. विश्वकप में आयरलैंड के हाथों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हार के एक दिन बाद 18 मार्च को वूल्मर किंगस्टन होटल में मृत पाए गए थे. पहले ये जाँच 23 अप्रैल तक पूरी की जानी थी. लेकिन हाल में मिले ताज़ा सुरागों की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया है. जमैका के न्याय मंत्रालय ने कहा,"वूल्मर की मौत की वजहों की जाँच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि मामले में कुछ ताज़ा और महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. ये सुराग जाँच के लिहाज़ से बहुत ही गंभीर हैं." नए सुरागों के परिणामों के आधार पर ही ये तय किया जाएगा कि आगे की जाँच कब से होगी. ऐसा माना जाता है कि वूल्मर की हत्या गला घोंटकर की गई थी. जमैका प्रशासन के आग्रह पर स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस के चार अधिकारी हत्या की जाँच में मदद करने के लिए जमैका में हैं. पाकिस्तान ने पर्यवेक्षक के तौर पर एक वरिष्ठ पुलिस जाँचकर्ता मीर ज़ुबैर महमूद को जमैका भेजा है. महमूद ने ही अमरीकी संवाददाता डेनियल पर्ल हत्या मामले की कराची में जाँच की थी. एक अधिकारी ने बताया कि वो और एक अन्य सुरक्षा अधिकारी जमैका सरकार के आग्रह पर आए हैं. फ्राँस स्थित अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल की तरफ से दो फ़ोरेंसिक विशेषज्ञ भी जाँच में सहायता कर रहे हैं. जमैका के सहायक पुलिस आयुक्त मार्क शील्ड्स ने कहा कि विदेशी जाँचकर्ता डीएनए विश्लेषण में मदद करेंगे और वूल्मर का गला घोंटे जाने से पहले ज़हर पिलाने की संभावना पर जाँच करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें वूल्मर के साथ बहस से इनकार25 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर मामले की जाँच में वक़्त27 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तान में वूल्मर की स्मृति में सभा01 अप्रैल, 2007 | खेल दक्षिण अफ्रीका में याद किए गए वूल्मर04 अप्रैल, 2007 | खेल बॉब वूल्मर की 'जहर परीक्षण' रिपोर्ट मिली15 अप्रैल, 2007 | खेल पाकिस्तानी खिलाड़ी जमैका तलब19 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||