|
पाकिस्तानी खिलाड़ी जमैका तलब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर की हत्या की जाँच के सिलसिले में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमैका बुलाया जा रहा है. जमैका से बीबीसी संवाददाता शफ़ी नक़ी जामई ने ख़बर दी है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अगले सप्ताह 22-23 अप्रैल को जमैका पुलिस ने बुलाया है. सिर्फ़ इतना ही कहा गया है कि जाँच के सिलसिले में एक या एक से अधिक खिलाड़ियों को जमैका बुलाया जा सकता है. जमैका पुलिस ने यह नहीं कहा है कि ये खिलाड़ी कौन हैं, हालाँकि मीडिया में इस तरह की चर्चा चल रही है पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ और पूर्व उप-कप्तान यूनिस ख़ान को बुलाया जा सकता है. इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि बुलाए जाने वाले खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान और उप कप्तान भी हो सकते हैं लेकिन अभी पक्के तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि तीन से अधिक खिलाड़ियों को जमैका तलब किए जाने की संभावना है, पहले ही जमैका पुलिस ने कहा था कि ज़रूरत पड़ने पर वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बुला सकते हैं. 58 वर्षीय बॉब वूल्मर को ज़हर दिया गया था या नहीं, इस बात की जाँच भी की जा चुकी है लेकिन रिपोर्ट में निष्कर्षों के बारे में पत्रकारों को कुछ नहीं बताया गया है. वर्ल्ड कप में आयरलैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई थी और उसके अगले दिन 18 मार्च को वूल्मर को उनके होटल के कमरे में बेहोश पाया गया था, अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. इस मामले में पाकिस्तानी क्रिकेटरों से पहले भी पूछताछ की गई थी और सभी सदस्यों के फिंगर प्रिंट्स भी लिए गए थे, जमैका पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने कहा है कि इस मामले में किसी एक व्यक्ति को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है. जिस होटल में बॉब वूल्मर की हत्या हुई थी उसके वीडियो फुटेज की बारीक़ जाँच लंदन में चल रही है लेकिन उसके परिणामों के बारे भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके बॉब वूल्मर की लाश अब भी जमैका में है और जाँच अधिकारियों ने अभी तक उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए दक्षिण अफ्रीका नहीं भेजा है. वूल्मर दक्षिण अफ्रीका की टीम के भी कोच रह चुके हैं और उनका परिवार केपटाउन में रहता है. | इससे जुड़ी ख़बरें वीडियो रिकॉर्डिंग की बारीक जाँच लंदन में12 अप्रैल, 2007 | खेल 'वूल्मर के मेल सार्वजनिक न हों'06 अप्रैल, 2007 | खेल मदद के लिए ब्रितानी पुलिस जमैका पहुँची03 अप्रैल, 2007 | खेल पाकिस्तान में वूल्मर की स्मृति में सभा01 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर मामले में गवाहों से अपील28 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर का हत्यारा स्थानीय नहीं:पुलिस26 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर मामले की जाँच में वक़्त27 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||