|
'वूल्मर के मेल सार्वजनिक न हों' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉब वूल्मर की पत्नी गिल वूल्मर का कहना है कि बॉब ने हत्या के कुछ दिनों और कुछ घण्टों पहले जो ई-मेल भेजे थे, उन्हें कभी सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. गिल वूल्मर ने कहा कि पुलिस के पास अब भी वह लैपटाप है. पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने के बाद 18 मार्च को बॉब वूल्मर की हत्या की पुलिस जांच कर रही है. गिल वूल्मर ने “टाइम्स” को बताया, “बॉब के मुझे और दूसरे लोगो को भेजे ई-मेल उन्होने कहा, “ये निज़ी चीज़ें हैं. मैं इन्हें सार्वजनिक रुप से लोगो को पढ़ने दूं , इसका सवाल ही नहीं उठता.” पुलिस बॉब वूल्मर की हत्या को क्रिकेट में भ्रष्टाचार से ज़ोड़कर भी जांच कर रही है. लेकिन गिल वूल्मर का कहना है कि बॉब ने उन्हें ई-मेल भेजकर बताया था कि आयरलैंड से पाकिस्तान को मिली हार के बाद वह ‘गहरे अवसाद’ में थे लेकिन उन्होंने डर या मैच फिक्सिंग जैसे कोई संकेत नहीं दिए थे. गिल वूल्मर ने कहा कि ज़मैका जाने का उनका कोई इरादा नहीं है और उन्हें नहीं बताया गया है कि उनके पति का शव अंतिम संस्कार के लिए कब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो किंग्सटन पुलिस से लगातार संपर्क में हैं. गिल वूल्मर ने कहा, “मेरी मुख्य जांच अधिकारी मॉर्क शील्ड्स से कोई मुलाकात नहीं हुई है,लेकिन ऐसा लगता है कि वे अपना काम ठीक तरीके से कर रहें हैं.” “ऐसी बात नहीं है कि मॉर्क शील्ड्स केस को सुलझाने में अक्षम हैं और इसलिए स्कॉटलैंड यॉर्ड को बुलाया गया है. दरअसल वे तनाव में हैं और थके हुए हैं. उन्हें बहुत सी बातों की जांच करना है और इसमें उन्हें मदद की ज़रुरत है.” गिल वूल्मर ने कहा कि जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की ज़रुरत है. गिल वूल्मर ने रहस्य खोलते हुए कहा कि पहले से ही वह बॉब के पाकिस्तान का कोच बनने को लेकर बहुत उत्साहित नहीं थीं बॉब ने गिल से कहा था कि वह डॉ.बशर और दक्षिण अफ्रीका के साथ काम पूरा कर लेने के बाद किसी अन्य देश के कोच नहीं बनेंगे.गिल के अनुसार उन्होंने बॉब से कहा था, “मुझे भरोसा नहीं है कि तुम जैसा कह रहे हो वैसा करोगे भी.” बॉब को पता था कि पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव आ रहे थे. लेकिन उन्हें चुनौतियां पसंद थीं और उन्हें किसी और रोका भी नहीं. गिल ने कहा कि बॉब के कप्तान इंज़माम से संबंध हमेशा मधुर नहीं रहे. “बॉब इंज़माम को नापसंद नहीं करते थे लेकिन सब कुछ इंज़माम के मूड पर निर्भर था. इंज़माम कुछ दिनों के लिए बॉब से बातचीत करना बंद कर देते लेकिन बाद में सब ठीक हो जाता.” बॉब की दक्षिण अफ्रीका में प्रस्तावित एक क्रिकेट अकादमी को स्पांसर करने की इच्छा थी. उन्हें दुबई स्पोर्टस सिटी में सलाहकार के रुप में भी बुलाया जा रहा था. बॉब एक कोचिंग मैन्युएल भी तैयार कर रहे थे. गिल वूल्मर ने उम्मीद जताई कि उसे प्रकाशित किया जा सकेगा. गिल ने जोर देकर कहा, “बॉब के पास विश्व कप डायरी जैसी कोई चीज़ नहीं थी. मुझे पता था कि वो पाकिस्तान में गुज़ारे दिनों पर एक संस्मरण लिखने वाले थे. शायद वो यह काम कोच पद छोड़ने के बाद करते.” | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ्रीका में याद किए गए वूल्मर04 अप्रैल, 2007 | खेल मदद के लिए ब्रितानी पुलिस जमैका पहुँची03 अप्रैल, 2007 | खेल पाकिस्तान में वूल्मर की स्मृति में सभा01 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर मामले में गवाहों से अपील28 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर मामले की जाँच में वक़्त27 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर के संबंध में पाक टीम से पूछताछ22 मार्च, 2007 | खेल 'वूल्मर की गला घोंट कर हत्या की गई'23 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||