BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वूल्मर के संबंध में पाक टीम से पूछताछ
पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है
जमैका पुलिस का कहना है कि बॉब वूल्मर की मौत के सिलसिले में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से पूछताछ की गई है.

टीम के मैनेजर तलत अली ने समाचार एजेंसी रॉयटर से कहा कि '' हर खिलाड़ी से अलग अलग लगभग एक घंटा पूछताछ की गई.''

पाकिस्तानी टीम के कोच वॉब वूलमर रविवार को अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे.

पुलिस अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि उनकी मौत कैसे हुई थी, लेकिन वह उनकी मौत को 'संदिग्ध' मानती है.

दूसरी ओर बॉब वूल्मर की पत्नी ने इन अटकलों का खंडन किया है कि उनके पति ने आत्महत्या की होगी. उन्होंने कहा है कि वूल्मर की हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

उनकी पत्नी ने स्काई टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, " इस बात की संभावना है कि उनकी हत्या की गई होगी."

वूल्मर की पत्नी जिल वूल्मर ने इन अटकलों का पुरज़ोर शब्दों में खंडन किया है कि उनके पति की मौत किसी दवा के ओवरडोज़ के कारण हुई होगी.

मौत की परिस्थितियाँ

आयरलैंड से हारकर पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने के कुछ ही समय बाद 58 वर्षीय बॉब वूल्मर को जमैका में उनके होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया था. अस्पताल ले जाए जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

 इस बात की संभावना है कि उनकी हत्या की गई होगी
जिल वूल्मर, बॉब वूलमर की पत्नी

जमैका पुलिस ने माना है कि बॉब वूल्मर की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई है और उसकी जाँच चल रही है.

जमैका पुलिस ने एक अन्य विशेषज्ञ से वूल्मर का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की घोषणा की है जिसके बाद उनका शव दक्षिण अफ्रीका भेज दिया जाएगा.

वूल्मर के असिस्टेंट कोच मरे स्टीफ़न्सन उनके शव को लेकर दक्षिण अफ्रीका जाएँगे.

जिल वूल्मर ने बताया कि पुलिस ने उन्हें इस बात की जानकारी दी है कि उनके पति की मौत को क्यों संदेहास्पद माना जा रहा है लेकिन उन्होंने इसका विवरण देने से इनकार कर दिया.

बॉब वूल्मर इंग्लैंड की ओर कई टेस्ट मैच खेल चुके हैं और पाकिस्तान से पहले वे दक्षिण अफ्रीका की टीम के कोच रह चुके थे.

जमैका पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने पत्रकारों के इन सवालों का जवाब नहीं दिया कि क्या यह हत्या का मामला है लेकिन उन्होंने इसे संदेहास्पद मौत बताया है.

इस बीच जमैका के कुछ अख़बार और रेडियो स्टेशन इस तरह की खबरें दे रहे हैं कि वूल्मर की मौत गले की हड्डी टूटने के कारण हुई जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई लेकिन पुलिस ने इन अटकलों की पुष्टि नहीं की है.

जमैका पुलिस की ओर जारी बयान में कहा गया है कि अभी कुछ रिपोर्टों का इंतज़ार किया जा रहा है जिनसे पता चल सकेगा कि वूल्मर की मौत किन परिस्थितियों में हुई.

वूल्मर कोच के रूप में
कोच के रूप में बॉब वूल्मर की तस्वीरें देखिए.
वूल्मरबेहतरीन कोच थे वूल्मर
बॉब वूल्मर को उनकी कोचिंग योग्यताओं के लिए याद किया जाएगा.
इंज़मामइंज़माम का संन्यास
टीम की हार और कोच की मौत के बाद कप्तान इंज़माम का वनडे से संन्यास.
भारतीय टीम के ख़िलाफ़ प्रदर्शनखेल को खेल रहने दो...
भारत में तोड़फोड़ और उधर वूल्मर की मौत ने कई सवाल उठाए हैं.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>