|
पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर का निधन हो गया है. वूल्मर को रविवार की सुबह बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ उनकी मौत हो गई. रविवार की सुबह जमैका के एक होटल में वूल्मर बेहोश पाए गए थे. इसके तुरंत बाद उन्हें किंग्स्टन यूनिवर्सिटी अस्पताल में ले जाया गया. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वूल्मर पाकिस्तान से पहले दक्षिण अफ़्रीका के भी कोच रह चुके हैं. अभी उनकी मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने वूल्मर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. दोनों नेताओं ने पाकिस्तानी क्रिकेट में वूल्मर के योगदान की सराहना की. पाकिस्तान की हार पाकिस्तान की टीम विश्व कप के सिलसिले में वेस्टइंडीज़ गई हुई है. शनिवार को आयरलैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है. हालाँकि अभी उसे एक और ग्रुप मैच खेलना है लेकिन वह महज औपचारिकता है. 58 वर्षीय वूल्मर इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेल चुके थे और पाकिस्तान से पहले वे दक्षिण अफ़्रीका के भी कोच थे. पाकिस्तान के इस विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद वूल्मर ने कहा था कि वे क्रिकेट में अपने भविष्य पर विचार कर रहे हैं. आयरलैंड के हाथों टीम की हार से काफ़ी निराश वूल्मर ने कहा था कि कोच के रूप में यह उनका सबसे ख़राब दिन था. | इससे जुड़ी ख़बरें क्रिकेट प्रेमियों के सब्र का बाँध टूटा18 मार्च, 2007 | खेल 'अब डर के मारे खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी'18 मार्च, 2007 | खेल सहवाग को टीम से हटाने की मांग18 मार्च, 2007 | खेल 'अनुशासनहीन' फ़्लिंटफ़ से उपकप्तानी छिनी18 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप से बाहर हुआ पाकिस्तान17 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||