|
पाकिस्तान में वूल्मर की स्मृति में सभा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में क्रिकेट से जुड़े लोगों ने दिवंगत कोच बॉब वूल्मर की याद में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया. प्रार्थना सभा का आयोजन लाहौर के एक गिरजाघर में किया गया था जहाँ कप्तान इंज़माम-उल-हक़ सहित पाकिस्तान के कई क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हुए. पाकिस्तान पहले ही वूल्मर को देश का सर्वोच्च सम्मान निशाने इम्तियाज़ देने की घोषणा कर चुका है. 58 वर्षीय वूल्मर वर्ष 2004 से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच थे. कोच वूल्मर की दो सप्ताह पहले मौत हो गई थी. विश्व कप 2007 के दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के साथ जमैका पहुँचे वूल्मर 17 मार्च को होटल के अपने कमरे में बेहोश पाए गए थे. इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लगभग साढ़े तीन सौ लोग शामिल हुए. इसके बाद बुधवार को एक और प्रार्थना सभा का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन में भी किया गया है. इस बीच जमैका पुलिस ने उनकी मौत के कारणों के जाँच कार्य में ब्रितानी पुलिस की मदद की पेशकश को स्वीकार कर लिया है. पाकिस्तान की ओर से भी दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को वेस्टइंडीज़ भेजा जा रहा है. जाँच वूल्मर की मौत को लेकर बना रहस्य जस का तस बना हुआ है और कारणों का पता लगाने के लिए जाँच का काम अभी भी जारी है. दरअसल, जमैका पुलिस के यह कहने के बाद कि वूल्मर की गला घोंटकर हत्या की गई थी, वूल्मर की मौत का रहस्य और गहरा गया है. इस सिलसिले में अभी तक किसी का भी नाम सामने नहीं आ सका है. जमैका पुलिस का कहना है कि इस मामले की जाँच में वक़्त लग सकता है. जाँच दल सीसीटीवी से लिए गए फुटेज को भी बारीकी से देख रहा है ताकि इस घटना के बारे में कोई सुराग मिल सके. | इससे जुड़ी ख़बरें बॉब वूल्मर का अंतिम इंटरव्यू29 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर मामले में गवाहों से अपील28 मार्च, 2007 | खेल 'वूल्मर की गला घोंट कर हत्या की गई'23 मार्च, 2007 | खेल निशाने इम्तियाज़ से सम्मानित होंगे वूल्मर22 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर की मौत को 'संदिग्ध' माना21 मार्च, 2007 | खेल बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||