BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 मार्च, 2007 को 03:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वूल्मर की मौत को 'संदिग्ध' माना
इंज़माम उल हक़ के साथ वूल्मर
वूल्मर की मौत का रहस्य बरकरार है
जमैका की पुलिस ने कहा है कि अब तक की जाँच से पता चलता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई.

जमैका में पुलिस और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हड़बड़ी में बुलाई गई एक पत्रकारवार्ता में कहा है कि आगे जाँच की जा रही है और जमैका में जब बुधवार की सुबह होगी तभी इस बारे में कोई जानकारी देना संभव हो सकेगा.

जमैका के डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने सवालों के जवाब में कहा है कि वे नहीं कह रहे हैं कि बॉब वूल्मर की मौत सामान्य मौत थी, आत्महत्या थी या कुछ और.

इस पत्रकारवार्ता में सिर्फ़ दो या तीन सवाल पूछने की अनुमति दी गई थी लेकिन पत्रकारों ने सवालों की झड़ी लगा दी.

जमैका में इस पत्रकारवार्ता में मौजूद बीबीसी के संवाददाता शफ़ी नक़ी जामी का कहना है कि पुलिस अधिकारी और क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ढँके छिपे शब्दों में कह रहे हैं कि बॉब वूल्मर की मौत सामान्य मौत तो नहीं थी.

 पैथोलॉजिस्ट, डॉक्टरों और दूसरे जाँचकर्ताओं से जो सूचनाएँ मिली हैं वो इस बात के लिए पर्याप्त आधार हैं कि वूल्मर की मौत की परिस्थियों की पूरी जाँच की जाए. ये परिस्थियाँ संदेहास्पद लग रही हैं
मार्क शील्ड्स, डिप्टी कमीश्नर

उल्लेखनीय है कि रविवार को पाकिस्तानी टीम के 58 वर्षीय कोच बॉब वूल्मर जमैका के किंग्सटन के होटल के अपने कमरे में बेहोश पाए गए थे और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.

पाकिस्तान टीम की पहले वेस्टइंडीज़ और फिर आयरलैंड जैसी नौसीखिया टीम से हार के बाद वर्ल्डकप से बाहर हो गई थी और इसके बाद कोच बॉब वूल्मर बहुत मानसिक दबाव में थे.

जाँच

हालांकि डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने वूल्मर की मौत के ही दिन कहा था कि पुलिस इस मौत को संदेहास्पद मौत की तरह देख रही है क्योंकि पुलिस अचानक हुई हर मौत को इसी तरह से देखती है.

लेकिन उन्होंने मौत की परिस्थियों की बात नहीं की थी.

लेकिन मंगलवार को पत्रकारवार्ता में डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने कहा, "पैथोलॉजिस्ट, डॉक्टरों और दूसरे जाँचकर्ताओं से जो सूचनाएँ मिली हैं वो इस बात के लिए पर्याप्त आधार हैं कि वूल्मर की मौत की परिस्थियों की पूरी जाँच की जाए. ये परिस्थियाँ संदेहास्पद लग रही हैं."

समाचार एजेंसियों के अनुसार जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वूल्मर की हत्या की गई है, तो उनका जवाब था, "अभी हम ऐसा नहीं कह रहे हैं."

वूल्मर इसी होटल में थे
वूल्मर होटल के अपने कमरे में बेहोश पाए गए थे

लेकिन समाचार एजेंसी एएफ़पी ने पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रवक्ता परवेज़ मीर के हवाले से कहा है कि बॉब वूल्मर की मौत को अब 'हत्या के रुप में' देखा जा रहा है.

उन्होंने एएफ़पी से कहा, "पुलिस को शक है कि हो सकता है कि वूल्मर की हत्या की गई हो. उन्होंने जाँच भी शुरु कर दी है."

इससे पहले पुलिस और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से उनकी मौत का कोई कारण निर्धारित नहीं हो सका है.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार अब पुलिस और जाँच अधिकारी पूरी रात जाँच में व्यस्त रहेंगे क्योंकि पुलिस पत्रकारों से कहा है कि वे तैयार रहें क्योंकि उन्हें बुधवार की सुबह फिर पत्रकारवार्ता में बुलाया जा सकता है.

पुलिस ने पहले ही कह दिया है कि जाँच पूरी हो जाने तक वूल्मर के शव को जमैका में ही रखा जाएगा.

उधर जाँच अधिकारियों ने पाकिस्तान टीम और क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को पहले ही वापस जाने से रोक दिया था.

शफ़ी नक़ी जामी के अनुसार खिलाड़ी होटल में अपने कमरों में हैं और जाँच में ज़्यादातर क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की ही भूमिका दिख रही है.

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता परवेज़ मीर ने संकेत दिए हैं कि पाकिस्तान जिम्बाव्वे के साथ अपना मैच खेले बिना लौट आने के बारे में विचार कर रही है.

वूल्मर कोच के रूप में
कोच के रूप में बॉब वूल्मर की तस्वीरें देखिए.
वूल्मरबेहतरीन कोच थे वूल्मर
बॉब वूल्मर को उनकी कोचिंग योग्यताओं के लिए याद किया जाएगा.
इंज़मामइंज़माम का संन्यास
टीम की हार और कोच की मौत के बाद कप्तान इंज़माम का वनडे से संन्यास.
भारतीय टीम के ख़िलाफ़ प्रदर्शनखेल को खेल रहने दो...
भारत में तोड़फोड़ और उधर वूल्मर की मौत ने कई सवाल उठाए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>