|
इंज़माम वनडे नहीं खेलेंगे, कप्तानी भी छोड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़माम उल हक़ ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है और साथ ही कहा है कि वे अब टीम की कप्तानी भी नहीं करेंगे. इंज़माम उल हक ने यह घोषणा विश्वकप क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के बाद आयरलैंड के हाथों बुरी हार के बाद की है. पाकिस्तान टीम के कोच बॉब वुलमर की मौत के कुछ घंटों के बाद ही इंज़माम ने यह घोषणा की है. इंज़माम ने कहा है कि विश्व कप में ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ अंतिम मैच खेलने के बाद वो एकदिवसीय मैचों से संन्यास ले रहे हैं और कप्तानी छोड़ रहे हैं. इंज़माम का कहना था ' मुझे लगता है कि अब सही समय आ गया है कि मैं एकदिवसीय मैच न खेलूँ लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी टेस्ट खेलना चाहता हूँ. ' उनका कहना था ' जहाँ तक टेस्ट मैचों की बात है, मुझमें अभी क्रिकेट बाकी है. ' एक पत्रकारवार्ता बुलाकर जब इंज़माम उल हक़ ने इसकी घोषणा की तो वे बेहद भावुक दिखाई दे रहे थे और बार-बार उनकी आवाज़ भर्रा जाती थी, हालांकि वे रोए नहीं. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने इस घोषणा के लिए यही समय क्यों चुना, उन्होंने कहा, "मैं फ़ैसला तो पहले ही कर चुका था. हालांकि मैं रुक सकता था लेकिन यह सब मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था." उल्लेखनीय है कि उन्होंने बॉब वुलमर की मौत के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा था, " यह मेरे क्रिकेट करियर का सबसे ख़राब दिन है." संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने अपने करियर में सहयोग के लिए टीम के सदस्यों सहित बहुत से लोगों के प्रति आभार जताया. अनुभवी खिलाड़ी इंज़माम उन खिलाड़ियों में शुमार होते हैं जिन्होंने तीन सौ से अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं और विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य भी रहे हैं. इंज़माम ने 377 एकदिवसीय मैचों में 10 शतक लगाए हैं और 83 अर्धशतक. वो सिर्फ़ 21 साल के थे जब उन्होंने अपना पहला विश्वकप मैच खेला था. इस बार वो अपना पाँचवा विश्वकप मैच खेल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान विश्व कप के अपने दोनों मैच हार चुका है और अब प्रतियोगिता में उसे बस एक और मैच खेलना है ज़िबाब्वे के साथ. पाकिस्तान अपना पहला मैच वेस्टइंडीज़ से हारा था जबकि दूसरे मैच में आयरलैंड ने उसे हराकर सनसनी फ़ैला दी थी. 37 वर्षीय इंज़माम बुधवार को जमैका के सबीना पार्क में ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेलेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें इंज़माम की सुनवाई बुधवार से26 सितंबर, 2006 | खेल इंज़माम की सुनवाई शुरू हुई27 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल 'ओवल टेस्ट का फ़ैसला इंज़माम का था'09 अक्तूबर, 2006 | खेल 'खिलाड़ियों पर नमाज़ के लिए ज़ोर नहीं'22 अक्तूबर, 2006 | खेल पहले ही मैच में पाकिस्तान धराशायी13 मार्च, 2007 | खेल पहली जंग वेस्टइंडीज़-पाकिस्तान के बीच 13 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||