|
पहले ही मैच में पाकिस्तान धराशायी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नौवें क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान को मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने बहुत आसानी से 54 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम उल-हक़ ने अपने बल्लेबाज़ों पर भरोसा करते हुए बाद में बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया लेकिन वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ों ने उन्हें ग़लत साबित कर दिया. वेस्टइंडीज़ की 242 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज़ 47.2 ओवरों में सिर्फ़ 187 रन ही बना पाए. पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और 62 रन बनाए. लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई नहीं बचा था. वेस्टइंडीज़ की ओर से स्मिथ और ब्रावो ने शानदार गेंदबाज़ी की और तीन-तीन विकेट लिए. स्मिथ को शानदार आतिशी बल्लेबाज़ी और अच्छी गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. पाकिस्तानी पारी धीमी शुरुआत के बाद जब वेस्टइंडीज़ की पारी संभली भी तो स्कोर 241 रन से ऊपर नहीं जा पाया था. पाकिस्तान के लिए यह लक्ष्य कोई बड़ा लक्ष्य नहीं दिख रहा था लेकिन वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने इसे भी पाकिस्तान के लिए पहाड़ सा साबित कर दिया.
इमरान नज़ीर ने छक्का जमाकर आक्रामक खेल दिखाने की कोशिश की थी लेकिन तीसरी ही गेंद पर उन्हें पॉवेल ने चलता किया. इसके बाद चौथे ओवर में यूनुस ख़ान चलते बने. तब टीम का स्कोर था 17 रन. तीसरा विकेट 11 ओवर में मोहम्मद हफ़ीज़ का गिरा. तब स्कोर 39 रन ही था. इसके बाद मोहम्मद युसूफ़ और कप्तान इंज़माम उल-हक़ ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन रन बटोरने की धीमी गति के चलते पारी उतनी तेज़ी से आगे नहीं बढ़ सकी जिसकी ज़रुरत थी. युसूफ़ 72 गेंदों में 37 रन ही जुटा पाए और इंज़माम 65 गेंदों में 36 रन. इन दोनों के ही विकेट स्मिथ ने चटकाए. कामरान अकमल बिना कोई रन बनाए ही स्मिथ की ही गेंद पर ब्रावो के हाथों लपक लिए गए. एक समय था जब लग रहा था कि शोएब मलिक पारी को संभाल सकते हैं लेकिन राणा नावेद ने उन्हें स्ट्राइक का ज़्यादा मौक़ा ही नहीं दिया और ख़ुद शॉट लगाने के फेर में आउट हो गए. शोएब मलिक ने 54 गेंदों में 62 रन बनाए और 48 वें ओवर में एक ऊँचा शॉट लगाते हुए कॉमीमोर के हाथों कैच आउट हुए. ब्रावो ने भी स्मिथ की तरह तीन झटके और उमर गुल को अपनी ही गेंद पर उन्होंने शानदार ढंग से लपका. शुरुआती दो विकेट पॉवेल ने लिए. जबकि टेलर और कॉलीमोर को एक-एक विकेट मिले. वेस्टइंडीज़ की पारी मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में सैम्युअल, सरवण और लारा ने पारी को कुछ संभाला. वेस्टइंडीज़ को पहला झटका तीसरे ओवर में ही लग गया था जब गेल उमर गुल की गेंद पर कामरान अकमल को कैच थमा बैठे. तब स्कोर था सात रन.
इसके बाद दूसरा और तीसरा विकेट जल्दी नहीं गिरा और चंद्रपॉल और सरवन ने मिलकर खेल को बीसवें ओवर तक खींचा. लेकिन जब चंद्रपॉल बीसवें ओवर में वापस लौटे तो स्कोर था 64 रन. और जब सरवण 24वें ओवर में 49 रन बनाकर लौटे तो टीम का स्कोर था सिर्फ़ 77 रन. वेस्टइंडीज़ के पास विकेट थे लेकिन रन की रफ़्तार बहुत सुस्त थी. लेकिन कप्तान ब्रायन लारा और सैम्युअल्स ने मिलकर रन जोड़ने शुरु किए तो स्थिति ही बदल गई. वेस्टइंडीज़ का चौथा विकेट लारा के रुप में गिरा लेकिन तब कर वे टीम के लिए 37 रन जोड़ चुके थे. सैम्युअल ने अहम पारी खेलते हुए 70 गेंदों में 63 रनों का योगदान दिया और 44 वें ओवर तक क्रीज़ पर टिके रहे. इसके बाद स्मिथ ने धुँआधार पारी खेली और 15 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाए. उन्हें उमर गुल की गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम ने लपका. कैलिमोर ने पारी की आख़िरी गेंद पर छक्का जमाकर टीम का स्कोर 241 रनों तक पहुँचाया. पाकिस्तान की ओर से इफ़्तख़ार अंजुम सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्हें तीन विकेट मिले. उमर गुल और मोहम्मद हफ़ीज़ को दो-दो विकेट मिले. नावेद नौ ओवरों में 49 रन देकर पाकिस्तान के सबसे मंहगे गेंदबाज़ रहे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप क्रिकेट की रंगारंग शुरुआत11 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तान के खिलाड़ी उर्दू में जवाब देंगे10 मार्च, 2007 | खेल क्रिकेट खिलाड़ियों को होटल से हटाया गया07 मार्च, 2007 | खेल फिर सहवाग के बचाव में आए द्रविड़11 मार्च, 2007 | खेल भारतीय मूल के रवींद्र इंग्लैंड टीम में14 जनवरी, 2007 | खेल विश्वकप के बाद संन्यास लेंगे मैकग्रॉ23 दिसंबर, 2006 | खेल स्पिन सम्राट ने क्रिकेट को अलविदा कहा21 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||