|
फिर सहवाग के बचाव में आए द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर वीरेंदर सहवाग के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है. लगातार ख़राब फ़ॉर्म में चल रहे वीरेंदर सहवाग विश्व कप से पहले हुए दो अभ्यास मैचों में भी नाकाम रहे. मीडिया में सहवाग को लेकर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में कप्तान द्रविड़ ने कहा, "मुझसे हमेशा ये सवाल पूछा जाता है कि मैं सहवाग का समर्थन क्यों करता हूँ. सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें थोड़ा समय दें और क्रिकेट खेलने दें." उन्होंने कहा कि जब भी कोई खिलाड़ी फ़ॉर्म में नहीं होता ये सवाल पूछे जाते हैं, वो सहवाग भी हो सकते हैं, मैं ख़ुद भी या कोई और. द्रविड़ ने कहा कि टीम में 15 खिलाड़ी हैं और यही खिलाड़ी प्रदर्शन करते हैं कोई और नहीं. द्रविड़ ने कहा, "इसलिए हमने कई बार ये कहा है और मेरा भरोसा भी है कि जो भी 11 खिलाड़ी चुने जाएँगे वे भारत के लिए मैच जिताने के योग्य होंगे." प्रयोग चार साल पहले विश्व कप में भारतीय टीम फ़ाइनल तक पहुँची थी. लेकिन फ़ाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह पराजित हुई थी. इस विश्व कप में भी भारतीय टीम को बड़ा दावेदार माना जा रहा है. विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में मेजबान वेस्टइंडीज़ को बुरी तरह हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. लेकिन इस मैच में भी सहवाग नहीं चले और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. विश्व कप में भारत का पहला मैच 17 मार्च को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ है. बांग्लादेश को वैसे तो कमज़ोर टीम माना जा रहा है लेकिन अभ्यास मैच में उसने न्यूज़ीलैंड को धूल चटाई थी. सलामी जोड़ी के बारे में राहुल द्रविड़ ने कहा, "हमारे पास चार खिलाड़ी हैं, जो पारी की शुरुआत कर सकते हैं- सौरभ गांगुली, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर और रॉबिन उथप्पा. इन सभी खिलाड़ियों ने पारी की शुरुआत की है." कप्तान द्रविड़ ने कहा कि उनके पास विकल्प हैं और वे देखेंगे कि कौन खिलाड़ी फ़ॉर्म में हैं, कौन अच्छा खेल रहा है और टीम कैसी है, पिच कैसी है. इसके बाद ही आख़िरी 11 खिलाड़ियों का फ़ैसला होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'विश्व कप में खेलने का पूरा भरोसा था'10 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तान के खिलाड़ी उर्दू में जवाब देंगे10 मार्च, 2007 | खेल खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ रहे हैं: द्रविड़10 मार्च, 2007 | खेल भारत के आगे पस्त हुआ वेस्टइंडीज़09 मार्च, 2007 | खेल 'मध्यक्रम पर है ज़्यादा दारोमदार'08 मार्च, 2007 | खेल अभ्यास मैच में भारत की भारी जीत06 मार्च, 2007 | खेल लारा को 'बेहतरीन विदाई' की उम्मीद05 मार्च, 2007 | खेल 'द्रविड़ चाहते थे, सहवाग टीम में रहें'03 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||