BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 मार्च, 2007 को 13:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लारा को 'बेहतरीन विदाई' की उम्मीद
लारा
लारा अपने पाँचवे और आख़िरी विश्व कप के लिए खेल रहे हैं
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रायन लारा ने विश्वास जताया है कि अपने आख़िरी विश्व कप के दौरान घरेलू प्रशंसकों की उम्मीदों के चलते वे किसी दबाव में नहीं आएँगे.

लारा का कहना था, "मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे अपने देश में विश्व कप खेलने का मौका मिल रहा है, मेरे पास 16 सालों का अनुभव है, मुझे नहीं लगता कि कोई दबाव होगा."

ब्रायन लारा विश्व कप के दौरान वनडे क्रिकेट में 300 मैच खेलने का आँकड़ा पार सकते हैं.

 मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे अपने देश में विश्व कप खेलने का मौका मिल रहा है, मेरे पास 16 सालों का अनुभव है, मुझे नहीं लगता कि कोई दबाव होगा

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के कप्तान का कहना था विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ा दावेदार है.

लारा ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया इसका हक़दार है, वेस्टइंडीज़ दावेदारों में शामिल नहीं होना चाहता, हम चाहते हैं कि हम धीरे-धीरे फ़ॉर्म में आएँ और अंत में लोगों को हैरान कर दें."

टीम के प्रदर्शन के बारे में लारा का कहना था कि वेस्टइंडीज़ ने पिछले दो सालों में अच्छा क्रिकेट खेला है.

वर्ष 2004 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतकर वेस्टइंडीज़ ने सबको हैरान कर दिया था. पिछले वर्ष भी वेस्टइंडीज़ चैंपिंयस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पहुँचा था.

लेकिन पिछले कुछ विश्व कप प्रतियोगिताओं में वेस्टइंडीज़ को ज़्यादा सफलता नहीं मिली है.1996 में वेस्टइंडीज़ सेमीफ़ाइनल तक पहुँच पाया था.

लेकिन लारा ने उम्मीद जताई है कि इस बार टीम के युवा खिलाड़ी घरेलू प्रशासंको की हौसला अफ़जाई से अच्छा प्रदर्शन कर पाएँगे.

लारा ने कहा कि विश्व कप ऐसी प्रतियोगिता होती है जिसमें कोई युवा खिलाड़ी आता है और साबित कर देता है कि वो बेहतरीन खिलाड़ी है.

ब्रायन लारा ने कहा कि वे अपने टीम के युवा खिलाड़ियों से कह चुके हैं कि इस बार का विश्व कप वरिष्ठ या अनुभवी खिलाड़ियों की वजह से नहीं जीता जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>