|
मुझ पर कोई दबाव नहीं है:सचिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर का कहना है कि उपकप्तान बनाकर जो अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है, उसका उन पर कोई दबाव नहीं है. सचिन का कहना था कि उन्हें कोई दबाव महसूस नहीं हुआ और वो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों क्षेत्रों में योगदान देना चाहते हैं. विश्व कप में हिस्सा लेने पहुँची भारतीय टीम की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेंदुलकर ने कहा,'' मैं अच्छे विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूँ. मैं किसी दबाव में नहीं हूँ और आत्मविश्वास महसूस कर रहा हूँ.'' तेंदुलकर भारतीय टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 14,783 रन बनाए हैं और वो अब तक 381 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं. भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल ने कहा,'' हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं कर रहे हैं क्योंकि टीम संतुलित है.'' दूसरी ओर भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी. उनका कहना था,'' मैं जानता हूँ कि सभी टीमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी. लेकिन मुझे भरोसा है कि यह प्रतियोगिता हमारे लिए अच्छा रहेगा.'' | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन ने तोड़ा 'मिथक'31 जनवरी, 2007 | खेल सचिन की पारी के बूते भारत जीता31 जनवरी, 2007 | खेल 'विश्व कप में ओपनिंग करें गांगुली'28 जनवरी, 2007 | खेल सचिन तेंदुलकर 33 बरस के हुए24 अप्रैल, 2006 | खेल 'रनों के साथ जीत भी होती तो अच्छा था'14 सितंबर, 2006 | खेल पूरी तरह फ़िट हैं मास्टर ब्लास्टर18 जुलाई, 2006 | खेल तीन महीने बैठना पड़ सकता है सचिन को 27 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||