BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 जुलाई, 2006 को 07:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूरी तरह फ़िट हैं मास्टर ब्लास्टर
सचिन तेंदुलकर
सचिन भारतीय टीम में अपनी बदलती भूमिका के प्रति सचेत हैं
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आगामी सिरीज़ के लिए फिट घोषित किया गया है.

सचिन पिछले कुछ महीनों से अपने कंधे की चोट से उबर रहे थे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने बीबीसी को बताया कि सचिन को फिटनेस टेस्ट के बाद फिट घोषित किया गया है.

बोर्ड सचिव निरंजन शाह ने बीबीसी को बताया कि टीम के फिज़ियो जॉन ग्लास्टर ने इस बारे में अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है और रिपोर्ट के अनुसार सचिन खेलने के लिए फिट हैं.

प्रतियोगिता

भारतीय टीम आगामी 14 अगस्त से श्रीलंका में तीन देशों की एकदिवसीय सिरीज़ में हिस्सा लेगी जिसमें तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका होगी.

मार्च के महीने में सचिन के कंधे का आपरेशन हुआ था जिसके बाद से ही वो पूरी तरह फिट नहीं थे.

मई में जब वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम की घोषणा हुई तब भी सचिन की फिटनेस को लेकर क़यास लगाए गए लेकिन फिर सचिन ने खुद को सिरीज़ से अलग कर लिया.

उन्होंने लंदन में अपने कंधे का पूरा इलाज करवाया और फिर धीरे धीरे मैदान पर वापसी की कोशिश की.

पिछले दिनों सचिन ने लंदन में लैसिंग्स क्रिकेट क्लब की ओर से चैरिटी मैच खेलकर अभ्यास भी किया था.

33 वर्ष के सचिन पिछले कुछ वर्षों में कई बार चोटों का शिकार हुए है. उनकी कुहनी और कंधे इन चोटों से सबसे अधिक प्रभावित रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वो लगातार अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करते रहे हैं.

सचिन तेंदुलकरसचिन 33 के हुए
सचिन तेंदुलकर 33 बरस के हो गए. इन दिनों उनके सितारे गर्दिश में हैं.
सचिन तेंदुलकरडेढ़ अरब का अनुबंध
सचिन तेंदुलकर ने डेढ़ अरब रुपयों से अधिक का विज्ञापन अनुबंध किया है.
सचिन तेंदुलकरसचिन अभी फ़िट नहीं
सचिन तेंदुलकर टेस्ट सिरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ के दौरे पर नहीं जाएँगे.
सचिन तेंदुलकरसचिन की वापसी
कंधे की चोट से उबर रहे सचिन तेंदुलकर बुधवार को खेलेंगे चैरिटी मैच.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकरघायल सचिन का बल्ला
चोटों के बावजूद जब सचिन ने बल्ला उठाया तो लोग वाह-वाह कह उठे.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>