|
पूरी तरह फ़िट हैं मास्टर ब्लास्टर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आगामी सिरीज़ के लिए फिट घोषित किया गया है. सचिन पिछले कुछ महीनों से अपने कंधे की चोट से उबर रहे थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने बीबीसी को बताया कि सचिन को फिटनेस टेस्ट के बाद फिट घोषित किया गया है. बोर्ड सचिव निरंजन शाह ने बीबीसी को बताया कि टीम के फिज़ियो जॉन ग्लास्टर ने इस बारे में अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है और रिपोर्ट के अनुसार सचिन खेलने के लिए फिट हैं. प्रतियोगिता भारतीय टीम आगामी 14 अगस्त से श्रीलंका में तीन देशों की एकदिवसीय सिरीज़ में हिस्सा लेगी जिसमें तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका होगी. मार्च के महीने में सचिन के कंधे का आपरेशन हुआ था जिसके बाद से ही वो पूरी तरह फिट नहीं थे. मई में जब वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम की घोषणा हुई तब भी सचिन की फिटनेस को लेकर क़यास लगाए गए लेकिन फिर सचिन ने खुद को सिरीज़ से अलग कर लिया. उन्होंने लंदन में अपने कंधे का पूरा इलाज करवाया और फिर धीरे धीरे मैदान पर वापसी की कोशिश की. पिछले दिनों सचिन ने लंदन में लैसिंग्स क्रिकेट क्लब की ओर से चैरिटी मैच खेलकर अभ्यास भी किया था. 33 वर्ष के सचिन पिछले कुछ वर्षों में कई बार चोटों का शिकार हुए है. उनकी कुहनी और कंधे इन चोटों से सबसे अधिक प्रभावित रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वो लगातार अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करते रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||