|
सचिन फिट नहीं, वेस्टइंडीज़ नहीं जाएँगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अगले महीने वेस्टइंडीज़ के साथ खेली जानेवाली टेस्ट सिरीज़ से अपने आपको अलग कर लिया है. सचिन तेंदुलकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका कंधा पूरी तरह ठीक नहीं है. उनका कहना था कि अभी यह कहना मुश्किल है कि वो कब तक फिट होंगे. सचिन ने कहा कि वो जल्द ही लंदन जाएंगे और वहाँ डॉक्टरों से बात करेंगे. सचिन ने बताया कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सूचित कर दिया है कि उनकी कंधे की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है इसलिए वो टेस्ट सिरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. सचिन ने मंगलवार को होनेवाले फिटनेस टेस्ट भी नहीं दिया. ऑपरेशन इस साल मार्च में सचिन के कंधे का ऑपरेशन हुआ था. जिसके बाद से ही सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. सचिन तेंदुलकर ने कहा,"चोट के बारे में जैसा मैंने और डॉक्टरों ने सोचा था, मामला उससे थोड़ा ज़्यादा जटिल है." पिछले काफ़ी दिनों क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें सचिन तेंदुलकर की फिटनेस पर लगीं हुईं थीं. ग़ौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम का चयन इस महीने की 24 तारीख़ को होना है. राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ में वनडे मैच खेल रही है और इसके बाद टेस्ट मैच होंगे. पिछले 11 टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर का औसत सिर्फ़ 20 का रहा है और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में मुंबई के दर्शकों ने ही उनकी हूटिंग की थी. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अरुण लाल का कहना है कि सचिन अब कभी भी अपने पुराने फ़ॉर्म में वापस नहीं लौट सकेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें चुनौती पिछली बार से बड़ी- सचिन10 जनवरी, 2006 | खेल तीन महीने बैठना पड़ सकता है सचिन को 27 मार्च, 2006 | खेल सचिन की हालत में सुधार29 मार्च, 2006 | खेल सचिन तेंदुलकर 33 बरस के हुए24 अप्रैल, 2006 | खेल सचिन ने किया डेढ़ सौ करोड़ का अनुबंध04 मई, 2006 | खेल 'मैं फिट हूँ और खेलने के लिए तैयार हूँ'08 मई, 2006 | खेल सचिन फ़िटनेस टेस्ट के लिए तैयार16 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||