|
'मैं फिट हूँ और खेलने के लिए तैयार हूँ' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के स्टार बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का कहना है कि वो फिट है और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो जून से शुरू हो रही टेस्ट सिरीज़ खेलने के लिए तैयार हैं. तेंदुलकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' मैं अब फिट हूँ और वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए तैयार हूँ.'' अधिक क्रिकेट खेले जाने के संबंध में उनका कहना था,'' हर खिलाड़ी को आराम की ज़रूरत है ताकि वो तरोताजा़ रह सके.'' उनका कहना था कि खिलाड़ी का चयन उसकी उम्र से नहीं बल्कि उसके प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए. सचिन तेंदुलकर की मार्च में कंधे की सर्जरी हुई है. इसके कारण 18 मई से वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ हो रही वनडे सिरीज़ में वो नहीं खेल पाएंगे. भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच खेल चुके 32 वर्षीय सचिन कंधे के दर्द के कारण इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एकदिवसीय क्रिकेट सिरीज़ नहीं खेल पाए थे. तेंदुलकर अपनी कोहनी के ऑपरेशन के बाद हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर लौटे थे. वो छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे क्योंकि टेनिस एल्बो की समस्या इतनी बढ़ गई थी कि उनका ऑपरेशन करना पड़ा था. सचिन तेंदुलकर इस तकलीफ़ से पहले ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों में 20 के औसत से रन बनाए. मुंबई टेस्ट में सचिन तेंदुलकर सिर्फ़ एक रन पर आउट हो गए थे जिसके बाद बहस चल पड़ी थी कि उन्हें टीम में रहना चाहिए या नहीं. सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 132 टेस्ट और 362 एक दिवसीय मैच खेल चुके हैं और 25 हज़ार से ज़्यादा रन बना चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन ने किया डेढ़ सौ करोड़ का अनुबंध04 मई, 2006 | खेल सचिन तेंदुलकर 33 बरस के हुए24 अप्रैल, 2006 | खेल 'कैरीबियन दौरे के लिए फ़िट होंगे सचिन'31 मार्च, 2006 | खेल सचिन की हालत में सुधार29 मार्च, 2006 | खेल सचिन वनडे टीम से बाहर21 मार्च, 2006 | खेल चुनौती पिछली बार से बड़ी- सचिन10 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||