|
सचिन वनडे टीम से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर रखा गया है. उन्हें आठ हफ़्ते आराम करने की सलाह दी गई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष एमपी पंडोवे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,'' तेंदुलकर लंदन में डॉक्टर एँड्र्यू वॉलेस से सलाह लेंगे और ऐसा लगता है कि वो आठ सप्ताह तक उपलब्ध नहीं होंगे.'' पिछले साल कोहनी की चोट के कारण सचिन तेंदुलकर छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे थे. श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी दिखाया. लेकिन मौजूदा सिरीज़ में वो कामयाब नहीं हो पाए और मुंबई टेस्ट की पहली पारी में जल्दी आउट होने पर दर्शकों ने उन्हें हूट कर दिया था. आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज़ वेनुगोपाल राव को उनके स्थान पर टीम में जगह दी गई है. साथ ही मुनाफ़ पटेल टीम में स्थान पा गए हैं और उन्हें ज़हीर ख़ान की जगह लिया गया है. भारत इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सात वनडे मैच खेलेगा और पहला वनडे 28 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा 31 मार्च को फरीदाबाद में और तीसरा 3 अप्रैल को गोवा में खेला जाएगा. भारतीय टीम राहुल द्रविड़( कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, आरपी सिंह, एस श्रीसंत, मुनाफ़ पटेल, अजित अगरकर, हरभजन सिंह, वेणुगोपाल राव और रमेश पवार. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व रिकार्ड के लिए तैयार सचिन24 नवंबर, 2005 | खेल 'सचिन पर ज़्यादा खेलने का दबाव नहीं'30 अक्तूबर, 2005 | खेल चुनौती पिछली बार से बड़ी- सचिन10 जनवरी, 2006 | खेल भारत ने टेस्ट और सिरीज़ जीती22 दिसंबर, 2005 | खेल सुपर सिरीज़ में नहीं खेलेंगे सचिन21 सितंबर, 2005 | खेल युवाओं को मौक़ा देने की वकालत22 अक्तूबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||