|
'कैरीबियन दौरे के लिए फ़िट होंगे सचिन' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर के कंधे का ऑपरेशन करने वाले लंदन के डॉक्टर ने विश्वास व्यक्त किया है कि मास्टर ब्लास्टर भारतीय टीम के वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए फ़िट होंगे. कंधे में दर्द के बाद सचिन को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सात वनडे मैचों की घरेलू सिरीज़ से हटना पड़ा था. बीबीसी से बातचीत करते हुए सचिन का इलाज़ करने वाले डॉक्टर एंड्रयू वैलेस ने कहा, "सर्जरी बिल्कुल ठीक रही." डॉ. वैलेस ने कहा, "उन्होंने बड़ी तेज़ी से स्वास्थ्य लाभ किया है. मुझे उम्मीद है कि वह कुछ समय बाद भारत रवाना हो सकेंगे." उल्लेखनीय है कि भारती टीम आगामी मई में वेस्टइंडीज़ के दौरे पर जा रही है. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला एकदिवसीय मैच 18 मई को होगा, जबकि दौरा जुलाई में संपन्न होगा. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में तेंदुलकर का प्रदर्शन ख़राब रहा था, लेकिन डॉ. वैलेस के अनुसार इसमें कंधे के दर्द की कोई विशेष भूमिका नहीं थी. उन्होंने कहा, "उनकी बैटिंग पर(कंधे के दर्द का) कोई असर नहीं पड़ा था. इसी तरह गेंदबाज़ी के दौरान भी कंधे पर ही सारा ज़ोर नहीं पड़ता." डॉ. वैलेस के अनुसार इस तरह की परेशानी खिलाड़ियों के लिए सामान्य है. ख़ास कर बेसबाल और टेनिस खिलाड़ियों में ऐसी समस्या अक्सर देखने को मिलती है क्योंकि उन्हें सिर के ऊपर उठा कर हाथ चलाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि स्थिति कोई बेकाबू नहीं थी, लेकिन भविष्य में किसी तरह के ख़तरे की आशंका से बचने के लिए ऐहतियातन ऑपरेशन करने का फ़ैसला किया गया. डॉ. वैलेस ने कहा कि तेंदुलकर की कुहनी की भी पड़ताल की गई और वहाँ एक पुरानी चोट का कोई असर नहीं था. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन की हालत में सुधार29 मार्च, 2006 | खेल तीन महीने बैठना पड़ सकता है सचिन को 27 मार्च, 2006 | खेल सचिन वनडे टीम से बाहर21 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||