BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 मई, 2006 को 10:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन ने किया डेढ़ सौ करोड़ का अनुबंध
सचिन तेंदुलकर
सचिन पिछले कुछ दिनों से अपने फॉर्म में नहीं हैं
भारत के स्टार बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने तीन साल के लिए विज्ञापन के एक अनुबंध पर सहमति दी है जिसके लिए उन्हें क़रीब दो करोड़ दस लाख पाउंड यानी लगभग एक अरब साठ करोड़ रुपए मिलेंगे.

सचिन तेंदुलकर ने यह अनुबंध साची एंड साची कंपनी की एक शाखा आईकोनिक्स के साथ किया है. इससे पहले अमरीकी कंपनी वर्ल्डटेल के साथ उनका दस साल से क़रार था जो अब समाप्त हो रहा है.

आईकोनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी शांताकुमार ने इस क़रार के बारे में कहा, "सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खिलाड़ी से कहीं ज़्यादा हैं. वह भारत में युवाओं और बुज़ुर्गों दोनों के ही के लिए आदर्श हैं."

"भारत में लोगों के दिल में सचिन के लिए जो इज़्ज़त और प्यार है वही उन्हें महान और बहुमूल्य बनाता है."

सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 132 टेस्ट और 362 एक दिवसीय मैच खेल चुके हैं और 25 हज़ार से ज़्यादा रन बना चुके हैं.

सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला मैच 1989 में खेला था और तब उनकी उम्र सिर्फ़ 16 साल की थी.

अपनी कुछ चोटों और इरफ़ान पठान और महेंद्र धोनी जैसे प्रतिभाशाली नवोदित खिलाड़ियों के बावजूद सचिन तेंदुलकर का तेज कम नहीं हुआ है और वह भारतीय क्रिकेट के एक प्रतीक बने हुए हैं.

सचिन तेंदुलकर ने कार, टायर, क्रेडिट कार्ड, मोटरसाइकिल, टेलीविज़न, ऊर्जा से लेकर शेतल पेयों, जूतों और बिस्कुटों तक बहुत सी चीज़ों के लिए विज्ञापन किया है.

कहा जाता है कि सचिन तेंदुलकर ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्हें विज्ञापनों से सबसे ज़्यादा आमदनी होती है.

सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड टेल के वरिष्ठ अधिकारी मार्क मैसकैरेनहास के अच्छे दोस्त बताए जाते थे और सचिन ने एक बार कहा था कि मार्क उनके बड़े भाई जैसे हैं.

लेकिन उनकी यह दोस्ती 2002 में तब एक दुखद तरीके से समाप्त हो गई जब एक सड़क दुर्घटना में मार्क का निधन हो गया. लेकिन इस घटना से वर्ल्ड टेल के साथ तेंदुलकर के व्यावसायिक रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ा.

33 वर्षीय सचिन तेंदुलकर अब कंधे की चोट से उबरकर फिर से दमदार वापसी की तैयारी में हैं.

भारतीय टीम मई के आख़िर में वेस्टइंडीज़ के दौरे पर जा रही है और ऐसी संभावना है कि सचिन को एक दिवसीय मैचों की इस सीरिज़ के लिए टीम में शामिल किया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>