|
सचिन फ़िटनेस टेस्ट के लिए तैयार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टेस्ट सिरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाएँगे या नहीं- सभी क्रिकेट प्रेमियों की इस पर ही निगाह है. इस महीने सचिन तेंदुलकर का फ़िटनेस टेस्ट होना है और इसके बाद ही ये तय होगा कि सचिन टेस्ट सिरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ जाएँगे या नहीं. राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ पहुँच चुकी है. भारतीय टीम पहले वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच खेलनी और उसके बाद टेस्ट मैच होंगे. भारतीय टेस्ट टीम का चयन इस महीने की 24 तारीख़ को होना है और इससे पहले सचिन का फ़िटनेस टेस्ट होगा. इस साल मार्च में सचिन के कंधे का ऑपरेशन हुआ था. जिसके बाद से ही सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. इस समय सचिन तेंदुलकर चेन्नई में एमआरएफ़ पेस एकेडेमी में अभ्यास कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि डॉक्टर और फ़िजियो उनकी प्रगति से ख़ुश हैं. सचिन ने कहा, "चोट के बारे में जैसा मैंने और डॉक्टरों ने सोचा था, मामला उससे थोड़ा ज़्यादा जटिल था." लेकिन सचिन का कहना है कि ऑपरेशन के बाद व्यायाम और अभ्यास अच्छा रहा है. पिछले 11 टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर का औसत सिर्फ़ 20 का रहा है और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में मुंबई के दर्शकों ने ही उनकी हूटिंग की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें द्रविड़ ने जताई जीत की उम्मीद 13 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ अमरीका में खेलेंगे12 मई, 2006 | खेल भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ रवाना11 मई, 2006 | खेल टेस्ट में अपना प्रदर्शन सुधारें खिलाड़ी: चैपल11 मई, 2006 | खेल संन्यास तोड़कर वापस आए जयसूर्या10 मई, 2006 | खेल सहवाग को मिली बीसीसीआई से चेतावनी09 मई, 2006 | खेल प्रमुख चयनकर्ता के बयान से आहत मूडी09 मई, 2006 | खेल 'टेस्ट में जयसूर्या की वापसी संभव'08 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||