|
भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ रवाना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार की रात मुंबई से वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना हो गई. इस दौरे में दोनों देशों के बीच पाँच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं. कप्तान राहुल द्रविड़ और कोच ग्रेग चैपल के अलावा मैनेजर रंजीब बिस्वास भी गए हैं जो राष्ट्रीय चयनकर्ता भी हैं. सचिन तेंदुलकर फ़िलहाल टीम के साथ नहीं गए हैं लेकिन यदि वे 20 मई को अपना फ़िटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो इस दौरे के लिए वे टीम में शामिल किए जा सकते हैं. पिछले प्रदर्शनों के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम के सामने चुनौती है कि वो 34 साल बाद वेस्टइंडीज़ में टेस्ट सीरीज़ जीतकर दिखाए. कप्तान राहुल द्रविड़ ने रवानगी से पहले कहा है कि युवा खिलाड़ियों के लिए ये दौरा एक अवसर की तरह होगा कि वे उन मैदानों से परिचित हो सकें जहाँ अगले साल विश्वकप होना है. लेकिन उन्होंने साफ़ कर दिया है कि टीम का ध्यान भविष्य से ज़्यादा इस समय के खेल पर ही रहेगा. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला प्रदर्शन मैच 16 मई को जमैका में खेला जाएगा. एकदिवसीय मैचों की शुरुआत 18 मई से होगी और पहला टेस्ट मैच दो जून को खेला जाएगा. एकदिवसीय मैच 18, 20, 23, 26 और 28 मई को खेले जाने हैं. जबकि टेस्ट मैच 2-6, 10-14, 22-26 जून और 30 जून से चार जुलाई को खेले जाने हैं. टीम - राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, आर उथप्पा, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, वेणुगोपाल राव, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, रोमेश पवार, हरभजन सिंह, अजित आगरकर, श्रीसंत, आरपी सिंह और मुनाफ़ पटेल. | इससे जुड़ी ख़बरें टेस्ट में अपना प्रदर्शन सुधारें खिलाड़ी: चैपल11 मई, 2006 | खेल 'मैं फिट हूँ और खेलने के लिए तैयार हूँ'08 मई, 2006 | खेल सहवाग को मिली बीसीसीआई से चेतावनी09 मई, 2006 | खेल क्रिकेट कम खेली जानी चाहिए: सहवाग07 मई, 2006 | खेल सचिन ने किया डेढ़ सौ करोड़ का अनुबंध04 मई, 2006 | खेल पठान गेंदबाज़ी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर29 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||