BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 मई, 2006 को 21:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सहवाग को मिली बीसीसीआई से चेतावनी
सहवाग
सहवाग से कहा गया है कि वे नीतियों के बारे में बयान न दें
उपकप्तान वीरेंदर सहवाग को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चेतावनी दी है कि नीतिगत और टीम की चयन प्रक्रिया के बारे में मीडिया से बात न करें.

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और 'बहुत अधिक क्रिकेट' खेले जाने के बारे में हाल ही में आई उनकी टिप्पणियों के बाद बोर्ड ने सहवाग को ये चेतावनी दी है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष निरंजन शाह ने समाचार एजेंसियों से हुई बातचीत में कहा, "सहवाग को मौखिक चेतावनी दी गई है कि वे गांगुली और बहुत अधिक क्रिकेट खेलने जैसे मसलों पर सार्वजनिक बयान न दें."

उल्लेखनीय है कि सहवाग ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि सौरव गांगुली को निकाले जाने के बाद से कई बार उनकी कमी महसूस की गई.

उन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट खेलने के बारे में भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि हाल ही में कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी इसे लेकर बोर्ड के अधिकारियों से मिले थे.

निरंजन शाह ने कहा, "यदि कोई खिलाड़ी महसूस करता है कि वो थक गया है तो वो आराम कर सकता है, लेकिन इसकी वजह से कार्यक्रम नहीं बदला जा सकता क्योंकि वो आईसीसी के नियमों के तहत तय होते हैं."

उन्होंने कहा कि ये नीतिगत मसले हैं और इस पर कोई भी बहस नहीं कर सकता.

शाह ने कहा कि बोर्ड और खिलाड़ियों की नियमित रुप से होने वाली बैठकों में इन मुद्दों को उठाया जाना चाहिए न कि मीडिया के सामने.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सौरभ गांगुली के मसले पर सार्वजनिक टिप्पणी करने के कारण बोर्ड ने हरभजन सिंह को इसी तरह की चेतावनी दी थी.

सहवाग'क्रिकेट कम हो'
वीरेंदर सहवाग का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कम होनी चाहिए.
राहुल द्रविड़धोनी-सहवाग लाजबाव
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने सहवाग और धोनी की जमकर तारीफ़ की है.
वीरेन्दर सहवागसहवाग से बातचीत
भारत के सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्दर सहवाग से ख़ास बातचीत.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>