|
सहवाग को मिली बीसीसीआई से चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उपकप्तान वीरेंदर सहवाग को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चेतावनी दी है कि नीतिगत और टीम की चयन प्रक्रिया के बारे में मीडिया से बात न करें. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और 'बहुत अधिक क्रिकेट' खेले जाने के बारे में हाल ही में आई उनकी टिप्पणियों के बाद बोर्ड ने सहवाग को ये चेतावनी दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष निरंजन शाह ने समाचार एजेंसियों से हुई बातचीत में कहा, "सहवाग को मौखिक चेतावनी दी गई है कि वे गांगुली और बहुत अधिक क्रिकेट खेलने जैसे मसलों पर सार्वजनिक बयान न दें." उल्लेखनीय है कि सहवाग ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि सौरव गांगुली को निकाले जाने के बाद से कई बार उनकी कमी महसूस की गई. उन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट खेलने के बारे में भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि हाल ही में कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी इसे लेकर बोर्ड के अधिकारियों से मिले थे. निरंजन शाह ने कहा, "यदि कोई खिलाड़ी महसूस करता है कि वो थक गया है तो वो आराम कर सकता है, लेकिन इसकी वजह से कार्यक्रम नहीं बदला जा सकता क्योंकि वो आईसीसी के नियमों के तहत तय होते हैं." उन्होंने कहा कि ये नीतिगत मसले हैं और इस पर कोई भी बहस नहीं कर सकता. शाह ने कहा कि बोर्ड और खिलाड़ियों की नियमित रुप से होने वाली बैठकों में इन मुद्दों को उठाया जाना चाहिए न कि मीडिया के सामने. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सौरभ गांगुली के मसले पर सार्वजनिक टिप्पणी करने के कारण बोर्ड ने हरभजन सिंह को इसी तरह की चेतावनी दी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मैं फिट हूँ और खेलने के लिए तैयार हूँ'08 मई, 2006 | खेल पारी की शुरुआत के कई विकल्प हैं: द्रविड़20 अप्रैल, 2006 | खेल सहवाग को कप्तानी, द्रविड़ को विश्राम06 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||