|
पारी की शुरुआत के कई विकल्प हैं: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि भारतीय टीम के पास अब बल्लेबाज़ी की शुरुआत के कई विकल्प मौजूद हैं. उनका कहना है कि यहाँ तक कि ज़रूरत पड़ने पर सहवाग को निचले क्रम में बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जा सकता है. द्रविड़ का कहना था,'' मैं जब ज़रूरत हो तो पारी की शुरुआत कर सकता हूँ और हम सहवाग को निचले क्रम में भी भेज सकते हैं.'' भारतीय कप्तान का कहना था कि इससे सहवाग को विभिन्न परिस्थितियों में खेल सकने में मदद मिलेगी. लेकिन द्रविड़ साफ़ किया, '' लेकिन यह एक ऐसा विकल्प है जिसे हम इस्तेमाल कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते हैं.'' उन्होंने सहवाग की तारीफ़ की और कहा कि वो ज़बरदस्त खिलाड़ी हैं और हमारी योजनाओं की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. द्रविड़ का कहना था कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि सहवाग फिर फॉर्म में आ गए हैं. वो जब भी रन बनाते हैं तो मैच की तस्वीर अलग होती है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अबूधाबी में दूसरे वनडे मैच के बारे में द्रविड़ का कहना था, '' मुझे सहवाग की साथ बल्लेबाज़ी करने में मज़ा आया. हम लोग एक दूसरे से यही कहते रहे कि हमें जमकर खेलना है.'' पहले भी द्रविड़ सहवाग और धोनी की ख़ासी तारीफ़ कर चुके हैं. द्रविड़ का मानना है कि सहवाग और धोनी एक दिन में तैयार नहीं हुए हैं. वो आज जहाँ है, वहाँ तक पहुँचने के पीछे उनकी वर्षों की मेहनत है और उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए. उनका कहना था कि निश्चित रूप से कई बार निराशा भी हाथ लगती है और उस स्थिति से उबर पाना आसान नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने दूसरा वनडे जीता19 अप्रैल, 2006 | खेल पोंटिंग को पीछे छोड़ धोनी शीर्ष स्थान पर20 अप्रैल, 2006 | खेल भारतीय टीम की घोषणा, बदलाव नहीं 20 अप्रैल, 2006 | खेल सहवाग और धोनी प्रशंसा के योग्य: द्रविड़14 अप्रैल, 2006 | खेल गुवाहाटी में नाराज़ दर्शकों ने तोड़फ़ोड की09 अप्रैल, 2006 | खेल सहवाग को कप्तानी, द्रविड़ को विश्राम06 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||