|
भारत ने दूसरा वनडे जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अबूधाबी में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने पाकिस्तान को 51 रन से हरा दिया है. भारत ने पाकिस्तान के समक्ष 270 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन पाकिस्तान की टीम 218 पर ही आउट हो गई. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया और इंज़माम को मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया. पहला वनडे पाकिस्तान ने जीता था और इस तरह यह सिरीज़ 1-1 से बराबर हो गई. पाकिस्तान की ओर से इंज़माम ने सबसे ज़्यादा 79 रन बनाए लेकिन वो रन आउट हो गए. भारत की ओर से इरफ़ान पठान और रमेश पवार ने तीन-तीन विकेट लिए. हरभजन, अगरकर और श्रीसंत ने एक-एक विकेट लिए. पाकिस्तान की ओर से दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी शोएब मलिक रहे. उन्होंने 45 रन बनाए लेकिन उन्हें पवार ने युवराज सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके पहले पठान ने इमरान फरहत को आठ के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया. इसके बाद उन्होंने शाहिद अफ़रीदी को क्लीन बोल्ड कर दिया. अफ़रीदी इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए. अजित अगरकर ने यूनिस ख़ान को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया. यूनिस ख़ान केवल पाँच रन ही बना सके. भारतीय पारी इसके पहले भारतीय टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 269 रनों का स्कोर खड़ा किया.
जहाँ पहले दिन के मैच में भारतीय पारी शुरू से ही लड़खड़ाती नज़र आई थी वहीं दूसरे मैच में उसकी शुरूआत सधी हुई थी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग ने पारी की शुरूआत की. वीरेंदर सहवाग 73 रन बनाकर आउट हुए. सहवाग पहले मैच में शामिल नहीं थे. लेकिन दूसरे मैच में रॉबिन उथप्पा की जगह सहवाग को खेलने का मौका दिया गया. द्रविड़ और सहवाग ने 138 रनों की साझेदारी की और भारत को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया. सहवाग 73 रनों का स्कोर बनाने के बाद शाहिद अफ़रीदी की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ ने 92 रन बनाए पर मोहम्मद आसिफ़ की गेंद पर आउट हो गए और शतक बनाने से चूक गए. 46 ओवर का खेल ख़त्म होने तक एक झटका और लगा और 59 रन बनाकर धोनी नवेदुल हसन की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद युवराज खेलने आए और आते ही लगातार तीन चौके और एक छक्का मारा पर 24 रन बनाकर आसिफ़ के हाथों लपक लिए गए. रैना छह रन बनाकर आउट हो गए जबकि पठान सात रन बनाकर नाबाद रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान ने भारत को हराया18 अप्रैल, 2006 | खेल नाइजीरिया में जमती क्रिकेट की जड़ें18 अप्रैल, 2006 | खेल भारत और पाक आमने-सामने17 अप्रैल, 2006 | खेल दूसरे नंबर पर पहुँचे धुँआधार धोनी16 अप्रैल, 2006 | खेल आख़िरी वन डे मैच में भी भारत विजयी15 अप्रैल, 2006 | खेल विश्व कप तक टेस्ट नहीं खेलेंगे अफ़रीदी13 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||