|
भारत और पाक आमने-सामने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान मंगलवार को एक बार फिर अबूधाबी के क्रिकेट मैदान पर आमने सामने होंगे. संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी शहर के ज़ायेद स्टेडियम में यह वनडे मैच खेला जाएगा. इस मैच से होनेवाले आय को दक्षिण एशिया में आए भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए दान कर दिया जाएगा. बुधवार को दूसरा मैच खेला जाएगा और इससे होनेवाली कमाई को आयोजकों के अलावा भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच बाँटा जाएगा. भारतीय टीम के हौसले वनडे सिरीज़ में इंग्लैंड को 5-1 से पराजित करने के बाद बुलंद हैं. पाकिस्तान ने भी इज़माम के नेतृत्व में पाँच में से चार सिरीज़ जीती हैं. लेकिन वे भारत से फ़रवरी में एकदिवसीय सिरीज़ 1-4 से गवां चुके हैं. पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर का कहना है कि पाकिस्तान के लिए भारत को हराना ज़रूरी है ताकि उनमें आत्मविश्वास लौट सके. उनका कहना था,'' हमारी टीम का मनोबल ऊँचा है. लेकिन भारत को हराना आसान नहीं है. वह अच्छा खेल रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के पास हर क्षेत्र में उनके मुक़ाबले के खिलाड़ी हैं.'' भारत ने युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और इरफ़ान पठान जैसे युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बूते पर इंग्लैंड को हराया था. लेकिन भारत के लिए वीरेंदर सहवाग और मोहम्मद कैफ़ की फॉर्म चिंता का विषय है. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना था,'' हम चाहते हैं कि सहवाग और कैफ़ अच्छी फॉर्म में रहें लेकिन मुझे खुशी है कि टीम के अन्य खिलाड़ी आड़े वक्त में आगे आए हैं.'' द्रविड़ का कहना था कि पाकिस्तान के साथ हमेशा कड़ा मुक़ाबला रहा है और इन दो मैचों में भी ऐसा ही रहेगा. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, रमेश पवार, अजित अगरकर, मुनाफ़ पटेल, वेणुगोपाल राव, श्रीसंत और आरपी सिंह. पाकिस्तानी टीम इज़माम (कप्तान), इमरान फरहत, शोएब मलिक, यूनिस ख़ान, मोहम्मद यूसुफ़, कमाल अकमल, शाहिद अफ़रीदी, दानिश कनेरिया, अब्दुल रज्जाक़, मोहम्मद आसिफ़, राव इफ़्तेखार, राना नवेदुल हसन, फ़ैसल इक़बाल और अब्दुल रहमान. |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे नंबर पर पहुँचे धुँआधार धोनी16 अप्रैल, 2006 | खेल विश्व कप तक टेस्ट नहीं खेलेंगे अफ़रीदी13 अप्रैल, 2006 | खेल सहवाग और धोनी प्रशंसा के योग्य: द्रविड़14 अप्रैल, 2006 | खेल आख़िरी वन डे मैच में भी भारत विजयी15 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||