BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 अप्रैल, 2006 को 03:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आख़िरी वन डे मैच में भी भारत विजयी
श्रीसंत
श्रीसंत ने भारत के लिए छह विकेट लिए
भारत ने इंग्लैंड से इंदौर वन डे क्रिकेट मैच सात विकेट से जीत लिया है. इस तरह भारत ने वन डे सीरिज़ पर 5-1 से कब्ज़ा किया.

श्रीसंत को मैच ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. उन्होंने छह विकेट चटकाए.

पूरी सीरिज़ के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द सीरिज़ का खिताब युवराज सिंह को दिया गया.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीत के लिए भारत के सामने 289 का लक्ष्य रखा था.

भारत के लिए छह विकेट लेकर जहाँ श्रीसंत ने शानदार गेंदबाज़ी की वहीं भारतीय बल्लेबाज़ी पारी के लिए मज़बूत आधार तैयार किया रॉबिन उथप्पा और द्रविड़ ने.

दोनों के बीच पहली विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई.

उथप्पा का कमाल

द्रविड़-उथप्पा
उथप्पा और द्रविड़ ने भारतीय पारी को मज़बूत आधार दिया

उथप्पा ने मात्र 96 गेंदों में 86 रन बनाए. उथप्पा अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वन डे मैच खेल रहे थे और अपने पहले ही वन डे मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया पर शतक बनाने से चूक गए.

द्रविड़ ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए दूसरे छोर से उथप्पा का पूरा साथ दिया और 79 गेंदों में 69 बनाए. वे साजिद इकबाल महमूद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

दोनों खिलाड़ी मैदान पर समय समय पर चौक्कों की बरसात करते रहे.
द्रविड़ और उथप्पा के आउट होने के बाद भारतीय पारी की बागडोर संभाली युवराज सिंह और सुरेश रैना ने.

दोनों ने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने अर्धशतक जड़े. जब भारत मैच जीतने के काफ़ी करीब था तो रैना आउट हो गए. रैना 53 रन बनाकर कबीर अली की गेंद पर आउट हुए.

इसके बाद युवराज सिंह और इरफ़ान पठान ने भारत को विजय दिलाई. युवराज 63 रन बनाकर नाबाद रहे.

पूरे मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज़ बेअसर साबित हुए और भारतीय बल्लेबाज़ मैदान पर लगातार रनों की बरसात करते रहे.

इंग्लैंड की पारी

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड से बल्लेबाज़ी करने को कहा. इंग्लैंड की पारी शुरू होने के बाद उसके दो विकेट जल्दी जल्दी गिरे. स्टास और प्रायर को श्रीसंत ने आउट किया.

मैच पर नज़र
मैन ऑफ़ द मैच- श्रीसंत
रॉबिन उथप्पा (भारत)-86 रन
राहुल द्रविड़(भारत)--69 रन
श्रीसंत(भारत)- 6 विकेट
केविन पीटरसन (इंग्लैंड)-64 रन
कोलिंगवुड (इंग्लैंड)-64 रन

इसके बाद जब इंग्लैंड की स्थिति नाज़ुक लग रही थी तब मैदान पर उतरे केविन पीटरसन. पीटरसन और कोलिंगवुड के बीच काफ़ी अच्छी साझेदारी हुई.

पीटरसन 64 रन बनाकर युवराज सिंह की गेंद पर आउट हुए तो कोलिंगवुड पठान की गेंद का शिकार बने.

इन दो खिलाड़ियों के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए और जल्दी जल्दी विकेट गिरे लेकिन पचास ओवरों में इंग्लैंड ने 288 रन बनाने में सफलता प्राप्त की.

वन डे सीरिज़ में इंग्लैंड सिर्फ़ जमशेदपुर मैच ही जीत पाया. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरिज़ ड्रा रही थी.

राहुल द्रविड़राहुल द्रविड़ चिंतित
राहुल द्रविड़ शुरुआती बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं.
राहुल द्रविड़ की नानीनानी का दुलारा द्रविड़
कप्तान राहुल द्रविड़ के कुछ अनछुए पहलू जानिए उनकी नानी मनोरमा काले से.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>