|
गुवाहाटी में नाराज़ दर्शकों ने तोड़फ़ोड की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के असम राज्य के शहर गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच पाँचवां वन डे मैच रद्द किए जाने से नाराज़ क्रिकेट प्रशंसकों ने तोड़फ़ोड़ की है. समाचार एंजेसी एपी के मुताबिक मैच देखने आए लोगों ने होर्डिगों को आग लगा दी और पत्थरबाज़ी की. भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में रविवार को होने वाला पाँचवां वनडे मैच बारिश के चलते नहीं हो सका. दोपहर तक भी मौसम ठीक नहीं हुआ था और मैदान भी खेलने लायक नहीं था. इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया. पत्थरबाज़ी गुवाहाटी में क्रिकेट प्रशंसक कई घंटों से मैच शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे और मैच रद्द किए जाने की बात कई लोगों के गले नहीं उतरी. एपी के मुताबिक नाराज़ लोगों ने होर्डिगों को आग लगा दी और तीन टेलीवीज़न कैमरों को भी नुकसान पहुँचाया. एजेंसी के मुताबिक मैदान को खाली करवाने के लिए पुलिस को आँसू गैस छोड़नी पड़ी और लाठी चार्ज करना पड़ा. एपी ने बताया है कि असम के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दीपक दत्त ने कहा है कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है. मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरिज़ भारत पहले ही 4-0 से जीत चुका है. अगला वन डे मैच अब जमदेशपुर में खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें पाँचवें वनडे को धो दिया बारिश ने08 अप्रैल, 2006 | खेल सहवाग को कप्तानी, द्रविड़ को विश्राम06 अप्रैल, 2006 | खेल गैरेन्ट घायल, गुवाहाटी में खेलना संदिग्ध07 अप्रैल, 2006 | खेल कोच्चि मैच के साथ सीरिज़ भी जीती06 अप्रैल, 2006 | खेल गंभीर की छुट्टी, उथप्पा को मौक़ा04 अप्रैल, 2006 | खेल गोवा में जीतकर भारत 3-0 से आगे03 अप्रैल, 2006 | खेल लड़खड़ाए, संभले और आख़िरकार जीते31 मार्च, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||