BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 अप्रैल, 2006 को 19:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाँचवें वनडे को धो दिया बारिश ने
गुवाहाटी में बारिश
बारिश के कारण पाँचवा वनडे पर सवाल खड़ा हो गया है
भारत और इंग्लैंड के बीच पूर्वोत्तर राज्य असम के गुवाहाटी शहर में रविवार को होने वाले पाँचवे वनडे को बारिश ने धो दिया है.

दोपहर तक न मौसम ठीक हुआ और न मैदान खेलने लायक हो सका और इसके मैच रद्द कर दिया गया.

खेल का समय शुरु होने तक बारिश तो रुक गई थी लेकिन पहले हुई बारिश के कारण मैदान में पानी भरा हुआ था और अंपायरों की राय थी कि मैदान क्रिकेट खेलने लायक नहीं है.

मैदान को खेल के लायक बनाने की कोशिशें जारी थीं और एक बार मैदान में हेलिकॉप्टर भी लाया गया जिससे कि मैदान को सुखाने की प्रक्रिया तेज़ की जा सके. लेकिन ये तरीक़ा भी कारगर नहीं रहा.

अंपायरों ने दोपहर 12 बजे एक बार फिर मैदान का मुआयना किया लेकिन तब तक भी मैदान की स्थिति में सुधार नहीं हुआ था. तब तक भी खेल शुरु हो सकता तो 20-20 ओवरों का खेल होने की संभावना बची हुई थी.

आख़िर दोपहर एक बजे के बाद अंपायरों ने मैदान का मुआयना किया और तय किया कि मैच रद्द कर दिया जाए.

क्रिकेटर अरुण लाल ने सुबह ही गुवाहाटी मैदान की हालत देखने के बाद बीबीसी को बताया था कि यदि धूप नहीं निकलती तो खेल नहीं हो पाएगा.

और हुआ भी ऐसा ही.

जीती हुई सीरीज़

सात वन डे मैचों की सीरिज़ भारत पहले ही 4-0 से जीत चुका है और भारतीय टीम प्रयोग करने के मूड में नज़र आ रही थी.

राहुल द्रविड़ को अगले दो मैचों के लिए विश्राम दिया गया है और कप्तानी वीरेंदर सहवाग को कप्तानी सौंपी गई है.

गुवाहाटी के लिए कर्नाटक के प्रारंभिक बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा को मौका गया था तो राहुल द्रविड़ की जगह वीआरवी सिंह भी स्थान पा गए थे.

दूसरी ओर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर गैरेन्ट जोन्स नहीं खेल पा रहे थे.

गुरुवार को कोच्चि मैच में बल्लेबाज़ी के दौरान जोन्स की जांघ में चोट आ गई थी. इसके बाद मैट प्रॉयर को विकेटकीपिंग करनी पड़ी थी.

इंग्लैंड के गेंदबाज़ मैथ्यू होगार्ड ने बाकी बचे तीन मैचों के बारे में कहा था कि आख़िरी तीन मैचों को इंग्लैंड की टीम यूँ ही नहीं जाने देगी.

लेकिन इन तीन मैचों में से एक मैच तो बारिश की भेंट चढ़ गया.

अब छठवाँ एकदिवसीय मैच जमशेदपुर में 12 अप्रैल को खेला जाना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>