|
गंभीर की छुट्टी, उथप्पा को मौक़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बाक़ी के चार एक दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में सिर्फ़ एक परिवर्तन किया गया है. सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 20 वर्षीय उथपा को गौतम गंभीर की जगह भारतीय टीम में जगह मिली है. गोवा में इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने की. उन्होंने बताया कि यही टीम कश्मीर के भूकंप पीड़ितों के लिए आबूधाबी में पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले दो एक दिवसीय मैचों में भी खेलेगी. ये मैच 18 और 19 अप्रैल को खेले जाएँगे. रॉबिन उथप्पा ने अंडर-19 टीम में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और घरेलू मैचों में अच्छे रन बटोर रहे हैं. भारत की टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में 3-0 से आगे है. सोमवार गोवा में हुए तीसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से मात दी. भारतीय जीत के हीरो रहे युवराज सिंह जिन्होंने शानदार 103 रन बनाए और मैन ऑफ़ द मैच भी बने. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा एक दिवसीय मैच कोच्चि में छह अप्रैल को खेला जाएगा. पाँचवाँ मैच गुवाहाटी में नौ अप्रैल को, छठा जमशेदपुर में 12 अप्रैल को और सातवाँ 15 अप्रैल को इंदौर में खेला जाएगा. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ़, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, श्रीसंत, अजित अगरकर, रुद्र प्रताप सिंह, हरभजन सिंह, रमेश पवार, मुनाफ़ पटेल और वेणुगोपाल राव. | इससे जुड़ी ख़बरें गोवा में जीतकर भारत 3-0 से आगे03 अप्रैल, 2006 | खेल फ़्लेचर भारत दौरा छोड़ स्वदेश रवाना 01 अप्रैल, 2006 | खेल द्रविड़ बल्लेबाज़ों को लेकर चिंतित01 अप्रैल, 2006 | खेल 'कैरीबियन दौरे के लिए फ़िट होंगे सचिन'31 मार्च, 2006 | खेल सचिन की हालत में सुधार29 मार्च, 2006 | खेल 'रैना लंबी रेस का घोड़ा साबित हुए हैं'31 मार्च, 2006 | खेल दिल्ली में हरभजन से हारा इंग्लैंड28 मार्च, 2006 | खेल लड़खड़ाए, संभले और आख़िरकार जीते31 मार्च, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||