|
फ़्लेचर भारत दौरा छोड़ स्वदेश रवाना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ़्लेचर भारत दौरा बीच में ही छोड़ कर दक्षिण अफ़्रीका वापस चले गए हैं. फ़्लेचर की पत्नी बीमार हैं और वे अपनी बीमार पत्नी के साथ दक्षिण अफ़्रीका में अपने घर वापस गए हैं. फ़्लेचर की पत्नी मरीना की हालत कैसी है ये अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन वे अपने पति के साथ शनिवार को केप टाउन चली गई हैं. फ़्लेचर की ग़ैर मौजूदगी में सहायक कोच मैथ्यू मेनर्ड रविवार को इंग्लैंड टीम के अभ्यास के दौरान काम काज संभाले रखेंगे. " इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता जेम्स एवरी ने बताया, फ़्लेचर जल्द वापस आ रहे हैं और उनकी मंशा है कि सोमवार को गोवा में टीम के साथ हों." इंग्लैंड टीम के गेंदबाज़ इयन ब्लैकवेल ने कहा कि सोमवार के मैच के लिए तैयारी चलती रहेगी. उनका कहना था, “हमारे कोच कुछ दिनों के लिए जा रहे हैं लेकिन हम इससे चिंतित नहीं है. सब कुछ सामान्य तरीके से चलता रहेगा.” इंग्लैंड दल के कई सदस्यों के परिवारवाले पिछले कई दिनों से भारत में हैं. भारत दौरे के दौरान इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ियों को विभिन्न कारणों के चलते स्वदेश लौटना पडा है. इसमें कप्तान माइकल वॉन, मार्कस ट्रेस्कॉथिक और साइमन जोन्स शामिल हैं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||