|
द्रविड़ बल्लेबाज़ों को लेकर चिंतित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारत के शुरुआती बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन पर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ़ की है. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में यह दूसरा मौक़ा है जब भारत के शुरुआती बल्लेबाज़ असफल रहे हैं. द्रविड़ ने कहा,'' टॉप आर्डर ख़राब शॉट का शिकार हुआ और जब 92 पर पाँच विकेट थे तो मैं बहुत चिंतित था.'' लेकिन दूसरी ओर उन्होंने सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी जैसे युवा खिलाड़ियों की तारीफ़ की. उनका कहना था,'' इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख कर लगता है कि भारत का भविष्य उज्जवल है.'' यह बेहतरीन साझेदारी थी. उन्होंने दबाव में जिस तरह संयम बरता. यह हमारे लिए बड़ी बात है. उन्होंने रमेश पवार की गेंदबाज़ी की भी तारीफ़ की और कहा कि अब टीम के पास परिस्थितियों के अनुसार 11 खिलाड़ियों को चुनने की स्वतंत्रता है. इसके पहले भारतीय कप्तान ने भारतीय दर्शकों से अनुरोध किया कि वे संयम से काम लें. इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान मुंबई में सचिन तेंदुलकर और दिल्ली में वीरेंदर सहवाग के रन नहीं बना पाने पर दर्शकों ने उनका विरोध किया था. द्रविड़ ने कहा,"हम जब ख़राब दौर से गुज़र रहे हों तब हमें समर्थक की अधिक आवश्यकता है.वैसे मैं समझता हूँ कि एक दिवसीय क्रिकेट में अगर आपने अच्छा किया तो आपको सराहा जाएगा और नहीं किया तो आपकी खिंचाई भी होगी". भारत और इंग्लैंड के बीच सात एकदिवसीय मैच खेले जाने हैं. दिल्ली और फ़रीदाबाद में खेले गए दोनों मैच भारत ने जीते हैं और वह सिरीज़ में 2-0 से आगे हो गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें लड़खड़ाए, संभले और आख़िरकार जीते31 मार्च, 2006 | खेल 'रैना लंबी रेस का घोड़ा साबित हुए हैं'31 मार्च, 2006 | खेल 'कैरीबियन दौरे के लिए फ़िट होंगे सचिन'31 मार्च, 2006 | खेल सचिन की हालत में सुधार29 मार्च, 2006 | खेल तीन महीने बैठना पड़ सकता है सचिन को 27 मार्च, 2006 | खेल दिल्ली में हरभजन से हारा इंग्लैंड28 मार्च, 2006 | खेल गावस्कर ने भी कोसा टीम को23 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||