|
लड़खड़ाए, संभले और आख़िरकार जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़रीदाबाद वनडे में इंग्लैंड के विरुद्ध जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य भारत ने ऊपरी क्रम के लड़खड़ाने के बावजूद आख़िरकार छह विकेट के नुक़सान पर पा ही लिया. सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी की छठे विकट के लिए 119 रनों की साझेदारी ने भारत की जीत को दिशा दी. रैना 81 रन बनाकर और पठान 12 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इसके साथ ही सात वनडे मैचों की सिरीज़ में भारत 2-0 से आगे हो गया है. भारत ने पारी की शुरुआत तो ठोस की थी और बिना किसी नुक़सान के 61 रन बना भी लिए थे मगर इसके बाद एक समय सिर्फ़ 92 रनों पर भारत ने पाँच विकेट गँवा दिए थे. इसके बाद धोनी और रैना ने मिलकर टीम को 210 रन के स्कोर तक पहुँचाया. धोनी ने 55 गेंदों में 38 रन बनाए और वह सौवाँ एकदिवसीय मैच खेल रहे इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ की गेंद पर बोल्ड हुए. लड़खड़ाया ऊपरी क्रम वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने पारी की अच्छी नींव रखी लेकिन फिर भारत की बल्लेबाज़ी का ऊपरी क्रम लड़खड़ा गया.
सहवाग ने 26 और गंभीर ने 29 रन बनाए. राहुल द्रविड़ ने 5 रन बनाए जबकि मोहम्मद कैफ़ बिना खाता खोले आउट हो गए. सहवाग और गंभीर ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े जब पहले सहवाग इयन ब्लैकवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. गंभीर को एंडरसन ने अपनी ही गेंद पर लपका. उनके आउट होने के साथ पारी का स्कोर दो विकेट पर 70 रन हो गया. इसके बाद कप्तान द्रविड़ ने केवल 5 रन बनाए थे जब वे रन आउट हो गए और पारी का स्कोर हो गया 72 रन पर तीन विकेट. थोड़ी देर बाद कैफ़ लिएम प्लंकेट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद बारी आई युवराज सिंह के जाने की जो 18 रन बनाकर ब्लैकवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. इंग्लैंड की पारी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने 226 के रन बनाए. पीटरसन ने 71 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ पवार, श्रीसंत रहे और उन्होंने तीन-तीन विकेट लिए.
इस मैच में स्पिनरों के खाते में पाँच विकेट गए. हरभजन ने एक और पवार ने तीन विकेट लिए हैं और एक विकेट युवराज सिंह ने लिया. इंग्लैंड के कप्तान फ्लिंटाफ़ मैदान पर ज़्यादा टिक नहीं पाए और 5 रन बनाकर पवार की गेंद पर धोनी के हाथों स्टंप हो गए. लेकिन पीटरसन ने शानदार 71 रन बनाए. उन्हें युवराज ने द्रविड़ के हाथों कैच आउट करवाया. इंग्लैंड का पहला विकेट प्रायर के रूप में गिरा. उन्होंने 33 रन बनाए थे. उन्हें हरभजन ने पगबाधा आउट किया. इसके बाद रमेश पवार ने ओवेस शाह को धोनी के हाथों के कैच आउट करवा दिया. वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. इसके बाद स्ट्रॉस और पीटरसन ने तेज़ी से रन बटोरे. लेकिन स्ट्रॉस को पवार ने 61 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद पीटरसन ने कुछ शानदार स्ट्रोक खेले और आउट होने से पहले उन्होंने 71 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड के निचलेक्रम के बल्लेबाज़ ज़्यादा कुछ नहीं कर पाए और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने उन्हें आउट कर दिया. जोन्स ने 22 रन बनाए और उन्हें श्रीसंत ने आउट किया. ब्लैकवेल को भी श्रीसंत ने आउट किया और उन्होंने नौ रन बनाए. प्लंकेट को इरफ़ान पठान ने चार के स्कोर पर क्लीनबोल्ड किया. एंडरसन को श्रीसंत ने दो के स्कोर पर क्लीनबोल्ड कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन की हालत में सुधार29 मार्च, 2006 | खेल तीन महीने बैठना पड़ सकता है सचिन को 27 मार्च, 2006 | खेल दिल्ली में हरभजन से हारा इंग्लैंड28 मार्च, 2006 | खेल गावस्कर ने भी कोसा टीम को23 मार्च, 2006 | खेल हार पर हैरान भारतीय कप्तान23 मार्च, 2006 | खेल भारत बुरी तरह हारा, सिरीज़ बराबर22 मार्च, 2006 | खेल सचिन वनडे टीम से बाहर21 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||