BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 मार्च, 2006 को 05:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हार पर हैरान भारतीय कप्तान
राहुल द्रविड़
पहली पारी में 52 रन बनानेवाले कप्तान द्रविड़ दूसरी पारी में 60 गेंदों में केवल नौ रन बना सके
इंग्लैंड के हाथों 212 रनों की क़रारी हार के लिए भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम की बल्लेबाज़ी को क़ुसूरवार ठहराया है और इसपर हैरानी भी जताई है.

मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन एक समय भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन था मगर इसके बाद बल्लेबाज़ों की विदाई का ऐसा ताँता लगा कि सारी टीम ही 100 रन पर ढेर हो गई.

कप्तान द्रविड़ का कहना है,"जिस तरह से हमारे विकेट गिर गए वो वाकई अजीब-सी बात है, हमने लंच के बाद सचमुच बहुत ख़राब बल्लेबाज़ी की".

उन्होंने इंग्लैंड टीम को बधाई दी और कहा,"इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और वे जीत के पूरे हक़दार थे".

हार पर हैरान कप्तान
 जिस तरह से हमारे विकेट गिर गए वो वाकई अजीब-सी बात है, हमने लंच के बाद सचमुच बहुत ख़राब बल्लेबाज़ी की
राहुल द्रविड़

मैच में भारत ने पाँचवें दिन जल्दी ही दो विकेट गँवा दिए थे जिसके बाद द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने मिलकर 42 रन जोड़े.

लेकिन लंच के बाद तीसरी ही गेंद पर द्रविड़ आउट हो गए और इसके थोड़ी देर बाद सचिन तेंदुलकर भी पवेलियन लौट गए.

कोच की राय
 द्रविड़ अविश्वसनीय प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं और अब समय आ गया है कि कुछ और ऐसे लोगों को ढूँढा जाए जो इस भार का कुछ हिस्सा वहन कर सकें
ग्रेग चैपल

द्रविड़ का कहना है,"हमने अपना शुरूआती ध्येय तो पा लिया जब हम बग़ैर अधिक विकेट गँवाए पारी को लंच तक ले गए. इसके बाद हमें चायकाल तक बिना विकेट गँवाए खेलना चाहिए था".

टीम के प्रदर्शन पर कोच ग्रेग चैपल का कहना था कि जो हुआ उससे फिर ये दिखता है कि टीम को ऐसे कई खिलाड़ियों की आवश्यकता है जो द्रविड़ की तरह लंबी पारी खेल सकें.

'द वॉल' के नाम से प्रख्यात द्रविड़ ने पूरी सिरीज़ में कड़ा संघर्ष किया और कुल 309 रन बनाए.

चैपल ने कहा,"द्रविड़ अविश्वसनीय प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं और अब समय आ गया है कि कुछ और ऐसे लोगों को ढूँढा जाए जो इस भार का कुछ हिस्सा वहन कर सकें".

उन्होंने कहा,"एक ख़राब दिन से कई बार कुछ बहुत अच्छे सबक मिलते हैं और आज जो हुआ उससे भी हमें कुछ सबक मिले हैं".

क्रिकेटमुंबई टेस्ट का स्कोर
मुंबई टेस्ट मैच का स्कोर विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें.
राहुल द्रविड़तीसरे नंबर पर द्रविड़
मोहाली टेस्ट के बाद राहुल द्रविड़ दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ बन गए हैं.
राहुल द्रविड़द्रविड़ का सौवाँ टेस्ट
राहुल द्रविड़ ने मुंबई टेस्ट में एक रिकॉर्ड बनाया है. यह उनका सौवाँ टेस्ट है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>