|
नागपुर टेस्ट अनिर्णीत, जाफ़र का शतक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड: पहली पारी 393 रन; दूसरी पारी- तीन विकेट पर 297 रन (पारी घोषित); भारत: पहली पारी 323 रन दूसरी पारी- 6 विकेट पर 260 रन (ख़राब रोशनी के कारण मैच समाप्त) भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच अनिर्णीत समाप्त हुआ है. इंग्लैंड की 368 रनों की चुनौती के जवाब में भारत ने 6 विकेट पर 260 रन बनाए. ख़राब रोशनी के कारण मैच नियत समय से पूर्व ही समाप्त कर दिया गया. उस समय भारतीय पारी में 78.2 ओवर का खेल हुआ था. भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में मुख्य आकर्षण रहा वसीम जाफ़र की बल्लेबाज़ी. जाफ़र ने पहली पारी में 81 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया और 100 रन बना कर आउट हुए. मैच में कुल सात विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज़ मैथ्यू होगार्ड को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. कप्तान द्रविड़ ने दूसरी पारी में 71 रनों का योगदान दिया, जबकि पठान ने तेज़ गति से 35 रन बनाए. तेंदुलकर ने नाबाद 28 रन बनाए, जबकि मैच समाप्त घोषित कर दिए जाने के कारण लक्ष्मण को खेलने का मौक़ा नहीं मिला. इससे पहले धोनी 16 और हरभजन सिंह 7 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. रविवार को इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट 297 रनों पर पारी समाप्ति की घोषणा की और भारत के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सहवाग कोई भी रन बनाए बिना होगार्ड की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. भारत का कुल स्कोर मात्र एक रन था. लेकिन उसके बाद वसीम जाफ़र और कप्तान राहुल द्रविड़ ने सँभल कर खेलते हुए मैच पर इंग्लैंड का नियंत्रण नहीं होने दिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई. द्रविड़ 71 रन बना कर पनेसर की गेंद पर बोल्ड हुए. जाफ़र अपने टेस्ट जीवन का पहला शतक बना कर आउट हुए. उन्होंने फ़्लिंटॉफ़ का शिकार बनने से पहले पूरे सौ रन बनाए. चौथा दिन इससे पहले चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट खोकर 367 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. पहली पारी के खेल के बाद से ही इंग्लैंड को 70 रनों की बढ़त हासिल थी. इंग्लैंड की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए एलिस्टर कुक ने 243 गेंदों पर 104 रन बनाए और नाबाद रहे. चौथे दिन का खेल शुरु होते ही इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड को श्रीसंत के रूप में एक और सफलता मिली और भारतीय पारी 323 रनों पर सिमट गई.
भारत तीसरे दिन के अपने स्कोर में केवल एक रन ही जोड़ पाया और इस तरह इंग्लैंड को पहले पारी के आधार पर 70 रनों की बढ़त मिल गई. इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू होगार्ड सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 57 रन देकर भारत के 6 विकेट लिए. स्टीव हरमिसन और मोंटी पनेसर ने दो-दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. तीसरे दिन तो एक समय लग रहा था कि भारत की पारी बिखर जाएगी लेकिन मोहम्मद कैफ़ और अनिल कुंबले ने आठवें विकेट के लिए 128 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पारी को संभाल लिया. मोहम्मद कैफ़ ने 91 और अनिल कुंबले ने 58 रन बनाए. पठान के आउट होने के समय भारत का स्कोर हो गया था सात विकेट पर 190 रन और विकेट पर मोहम्मद कैफ़ का साथ देने आए थे अनिल कुंबले. दोनों ने आठवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े. कैफ़ ने 263 गेंदों में 91 रन बनाए जिसमें उन्होंने 12 चौके लगाए. उन्हें मोंटी पनेसर ने बोल्ड किया. कुंबले ने 168 गेंदों में 58 रन बनाए थे जिसमें 10 चौके थे. कुंबले को हार्मिसन की गेंद पर कुक को कैच थमाया. इससे पहले इंग्लैंड की पहली बार कप्तानी कर रहे एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और इंग्लैंड ने पहली पारी में 393 रन बनाए थे. दूसरा टेस्ट मैच 9 मार्च से मोहाली में होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें नागपुर में इंग्लैंड की स्थिति मज़बूत04 मार्च, 2006 | खेल नागपुर में कैफ़ और कुंबले ने पारी संभाली03 मार्च, 2006 | खेल भारत एक विकेट खोकर 136 रन पर02 मार्च, 2006 | खेल हराना आसान नहीं होगा: द्रविड़28 फ़रवरी, 2006 | खेल वॉन भी बाहर, फ़्लिंटॉफ़ को मिली कप्तानी27 फ़रवरी, 2006 | खेल ट्रेस्कोथिक लौटे, ओवेस भारत जाऐंगे26 फ़रवरी, 2006 | खेल पहले टेस्ट में सौरभ गांगुली को जगह नहीं23 फ़रवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||