BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 फ़रवरी, 2006 को 23:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वॉन भी बाहर, फ़्लिंटॉफ़ को मिली कप्तानी
माइकल वॉन
माइकल वॉन दिसंबर में अपने घुटने के ऑपरेशन के बाद भी समस्या से उबर नहीं सके हैं
एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ नागपुर में पहली बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे क्योंकि माइकल वॉन को घुटने की चोट के कारण वापस लौटना पड़ रहा है.

भारत खेलने गई इंग्लैंड टीम के लिए इस बार का दौरा बेहद चुनौतीपूर्ण लग रहा है क्योंकि एक-के-बाद-एक टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी बीमारी या चोट के कारण खेलने की स्थिति में नहीं हैं.

सबसे पहले तो टीम के महत्वपूर्ण स्तंभ ऐशले जाइल्स पीठ की दर्द के कारण दौरे के लिए जा ही नहीं सके.

इसके बाद जब टीम भारत पहुँच गई तो 25 फ़रवरी को उपकप्तान मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कुछ व्यक्तिगत कारणों से दौरा छोड़कर इंग्लैंड वापस जाने की घोषणा की.

 मुझे याद नहीं कि कभी इस तरह से हमारे खिलाड़ी घायल या बीमार हुए थे. निश्चित रूप से बहुत गंभीर समस्याएँ रही हैं
डे ग्रेवनी, प्रमुख चयनकर्ता, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड

फिर 27 फ़रवरी को पहले टेस्ट मैच से दो दिन पहले कहा गया कि कप्तान माइकल वॉन और तेज़ गेंदबाज़ साइमन जोन्स को चोट के कारण लौटना पड़ेगा.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष डे ग्रेवनी ने टीम के खिलाड़ियों के इस तरह से चोटिल होने पर हैरानी प्रकट की.

डेविड ग्रेवनी ने कहा,"मुझे याद नहीं कि कभी इस तरह से हमारे खिलाड़ी घायल या बीमार हुए थे. निश्चित रूप से बहुत गंभीर समस्याएँ रही हैं.

"मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हम घुटने टेक देंगे और बुधवार को मुक़ाबला ही नहीं करेंगे."

फ़्लिंटॉफ़ करेंगे कप्तानी

एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़
एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ 1988 के बाद इंग्लैंड की कप्तानी करनेवाले पहले ऑलराउंडर होंगे

एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ के लिए भारत दौरा भी अजीब संयोग लेकर आया है क्योंकि मैच शुरू होने से पहले केवल वही एक खिलाड़ी थे जिनका इंग्लैंड वापस लौटना तय था.

दरअसल फ़्लिंटफ़ दूसरी बार पिता बननेवाले हैं और इसकारण वे तीसरे टेस्ट से पहले अपनी पत्नी राशेल के पास लौटना चाहते थे.

लेकिन अब फ़्लिंटफ़ को पूरे दौरे में भारत रहना पड़ेगा.

फ़लिंटफ़ ने इस बारे में बीबीसी से कहा,"ये एक त्याग है जो मुझे करना ही पड़ेगा मगर मुझे लगता है कि मैं सही फ़ैसला ले रहा हूँ".

"ये एक कठिन फ़ैसला था लेकिन राशेल ने मुझे पूरा सहयोग दिया और उसे इस बात पर गर्व है कि मुझे कप्तान बनाया गया है".

 ये एक त्याग है जो मुझे करना ही पड़ेगा मगर मुझे लगता है कि मैं सही फ़ैसला ले रहा हूँ
एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़

नागपुर टेस्ट के बारे में उन्होंने कहा,"बुधवार आने दीजिए फिर मुझे पता चलेगा - कि मुझे 10 ऐसे लड़के मिलने जा रहे हैं जो इंग्लैंड के लिए खेलना चाहते हैं और अच्छा करना चाहते हैं".

एंड्र्यू फ़लिंटॉफ़ क्रिस काउड्रे के बाद इंग्लैंड की कप्तानी करनेवाले दूसरे ऑलराउंडर होंगे. काउड्रे ने 1988 में एक वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक मैच में कप्तानी की थी.

इंग्लैंड के सबसे नामी ऑलराउंडर कप्तान रहे हैं इयन बॉथम जिन्होंने 12 मैचों में कप्तानी की लेकिन एक भी टेस्ट जितवा नहीं पाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>