|
ट्रेस्कोथिक की जगह एक बल्लेबाज़ जाएगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दौरे पर गई इंग्लैंड टीम के उपकप्तान मार्कस ट्रेस्कोथिक के वापस लौटने के कारण इंग्लैंड ने अपनी ए टीम के एक बल्लेबाज़ को भारत भेजने का फ़ैसला किया है. लेकिन ये बल्लेबाज़ कौन होगा- अभी इस पर फ़ैसला नहीं हुआ. चयन समिति अभी इस पर विचार-विमर्श कर रही है. दौरे पर गए कई खिलाड़ियों के चोटग्रस्त होने के कारण चयनकर्ताओं ने पहले ही एलेस्टर कुक और जेम्स एंडरसन को भारत भेजने का फ़ैसला किया है. इंग्लैंड की टीम में कप्तान माइकल वॉन, केविन पीटरसन, साइमन जोन्स और पॉल कॉलिंगवुड चोट से परेशान हैं. इसी कारण वेस्टइंडीज़ के दौरे पर गई इंग्लैंड ए टीम में से एलेस्टर कुक और जेम्स एंडरसन को भारत भेजने का फ़ैसला किया गया. वापसी लेकिन शनिवार को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के ख़िलाफ़ मैच ख़त्म होने के बाद उप कप्तान मार्कस ट्रेस्कोथिक ने निजी कारणों से स्वदेश लौटने का फ़ैसला किया.
अब चयन समिति इंग्लैंड ए टीम से एक बल्लेबाज़ को भेजेगी. चयन समिति के अध्यक्ष डेविड ग्रेवेनी ने बीबीसी फ़ाइव लाइव को बताया कि ओवैस शाह, विक्रम सोलंकी और एड जोयस में से किसी बल्लेबाज़ को भारत भेजा जा सकता है. ओवैस शाह और जोयस ने मिडिलसेक्स काउंटी से खेलते हुए पिछले सत्र में 1650 और 1668 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड ए टीम की कप्तानी कर रहे विक्रम सोलंकी को ज़्यादातर वनडे मैचों के लिए ही राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जाता है. ओवैस शाह और विक्रम सोलंकी इस समय अच्छे फ़ॉर्म में हैं लेकिन जोयस के लिए अहम बात ये है कि वे बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ हैं और ट्रेस्कोथिक की जगह वे चयनकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते हैं. नागपुर में एक मार्च से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम शनिवार को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के ख़िलाफ़ तीन दिवसीय मैच हार गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की शर्मनाक हार25 फ़रवरी, 2006 | खेल एशियाई देश चाहते हैं विश्वकप क्रिकेट24 फ़रवरी, 2006 | खेल पहले टेस्ट में सौरभ गांगुली को जगह नहीं23 फ़रवरी, 2006 | खेल नागपुर टेस्ट के लिए सहवाग फ़िट22 फ़रवरी, 2006 | खेल श्रीलंका पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत22 फ़रवरी, 2006 | खेल पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे युवराज सिंह21 फ़रवरी, 2006 | खेल 'अनियमितताओं' पर डालमिया से सवाल21 फ़रवरी, 2006 | खेल भारत से क्रिकेट कमेंट्री करेगी बीबीसी21 फ़रवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||