BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 22 फ़रवरी, 2006 को 12:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत
बांग्लादेशी खिलाड़ी
बांग्लादेश ने मैच चार विकेट से जीता
एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका पर पहली बार ऐताहासिक जीत दर्ज की है.

बोगरा में हुए रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया. बांग्लादेश ने 1986 के बाद से 117 वन डे मैच खेले हैं और ये जीत उसकी ग्यारहवीं जीत है.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी की और मैच जीतने के लिए बांग्लादेश के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा.

जबावी पारी में बांग्लादेश ने पहले दो विकेट 91 रन पर खो दिए. उस समय तक 21 ओवर हो चुके थे.

दोनों टीमों का स्कोर:
बांग्लादेश-213/6
श्रीलंका-212 रन

मोहम्मद अशरुफ़ल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और 51 रन बनाए जबकि हबीबउल बशार ने 33 रन. आख़िर में बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 18 गेंदों में केवल एक रन चाहिए था.

ये विजयी रन बनाया बांग्लादेश के पूर्व कप्तान खालिद मसूद ने. इसके बाद ही लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.

धुंध के चलते मैच 49 ओवरों का था और बांग्लादेश ने 47 ओवरों में ही मैच जीत लिया.

श्रीलंका की ओर से जयसूर्या ने 110 गेदों में 96 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से आलोक कपाली और मोहम्मद रफ़ीक़ ने दो-दो विकेट लिए.

इस जीत से पहले बांग्लादेश ने आख़िरी वन डे मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीता था.

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चल रही क्रिकेट सिरीज़ का पहला मैच श्रीलंका ने जीता था. आख़िरी मैच शनिवार को बांग्लादेश में ही चटगाँव में खेला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>