|
श्रीलंका पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका पर पहली बार ऐताहासिक जीत दर्ज की है. बोगरा में हुए रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया. बांग्लादेश ने 1986 के बाद से 117 वन डे मैच खेले हैं और ये जीत उसकी ग्यारहवीं जीत है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी की और मैच जीतने के लिए बांग्लादेश के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा. जबावी पारी में बांग्लादेश ने पहले दो विकेट 91 रन पर खो दिए. उस समय तक 21 ओवर हो चुके थे.
मोहम्मद अशरुफ़ल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और 51 रन बनाए जबकि हबीबउल बशार ने 33 रन. आख़िर में बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 18 गेंदों में केवल एक रन चाहिए था. ये विजयी रन बनाया बांग्लादेश के पूर्व कप्तान खालिद मसूद ने. इसके बाद ही लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. धुंध के चलते मैच 49 ओवरों का था और बांग्लादेश ने 47 ओवरों में ही मैच जीत लिया. श्रीलंका की ओर से जयसूर्या ने 110 गेदों में 96 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से आलोक कपाली और मोहम्मद रफ़ीक़ ने दो-दो विकेट लिए. इस जीत से पहले बांग्लादेश ने आख़िरी वन डे मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीता था. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चल रही क्रिकेट सिरीज़ का पहला मैच श्रीलंका ने जीता था. आख़िरी मैच शनिवार को बांग्लादेश में ही चटगाँव में खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कमज़ोर टीमों की मदद करना चाहता हूँ'24 अक्तूबर, 2005 | खेल ऑस्ट्रेलिया के हाथों बांग्लादेश की दुर्गति25 जून, 2005 | खेल बांग्लादेश के हाथों पिटी भारतीय टीम26 दिसंबर, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||