BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 दिसंबर, 2004 को 07:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश के हाथों पिटी भारतीय टीम
News image
बांग्लादेश ने शुरू से ही भारत को परेशान किया
ढाका वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 15 रनों से हरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बांग्लादेश ने भारत को पहली बार वनडे मैच में मात दी है.

साथ ही अपनी धरती पर भी बांग्लादेश ने पहली बार किसी एक दिवसीय मैच में जीत हासिल की है. बांग्लादेश ने इस मैच से पहले सिर्फ़ पाँच एक दिवसीय मैच में ही जीत हासिल की थी.

ढाका में जीत के लिए 230 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम 214 रन पर आउट हो गई.

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए थे.

भारत की ओर से सबसे अधिक 57 रन बनाए श्रीधर श्रीराम ने. श्रीराम और मोहम्मद कैफ़ जब पिच पर थे तो लग रहा था कि भारत विजय की ओर बढ़ रहा है.

लेकिन श्रीराम 57 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए और कैफ़ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 63 रन जोड़े.

उनके आउट होने के बाद एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होते रहे लेकिन कैफ़ एक ओर से मोर्चा संभाले रहे. पर उनके रन आउट होने के बाद भारत पर संकट मँडराने लगा.

News image
गांगुली 22 रन बनाकर आउट हुए

कैफ़ ने 50 रन बनाए. वीरेंदर सहवाग बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, तो युवराज सिंह के खाते में सिर्फ़ चार रन आए. जबकि कप्तान सौरभ गांगुली 22 रन बनाकर आउट हुए.

बांग्लादेश की ओर से तापश बैश्य, मशरफ़ मुर्तज़ा, ख़ालिद महमूद और मोहम्मद रफ़ीक़ ने दो-दो विकेट चटकाए. भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में चार बदलाव किए थे.

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह को आराम दिया गया था. जबकि वीरेंदर सहवाग, दिनेश मोंगिया, ज़हीर ख़ान और मुरली कार्तिक को टीम में जगह दी गई थी.

इससे पहले दिन-रात के इस वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए.

बांग्लादेशी पारी

बांग्लादेश की पारी में आफ़ताब अहमद ने सबसे ज़्यादा 67 रन बनाए. उन्होंने पाँच चौके और एक छक्का लगाया. जबकि मशरफ़ मुर्तज़ा 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

News image
आफ़ताब अहमद ने सबसे अधिक 67 रन बनाए

मोहम्मद अशरफ़ुल जिनसे बांग्लादेश को काफ़ी उम्मीद थी, 28 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर कार्तिक की गेंद पर आउट हुए जबकि राजिन सालेह शून्य पर ही रन आउट हो गए.

बांग्लादेश की पारी के शुरुआत में ही भारत के ज़हीर ख़ान ने पहला झटका तब दिया जब उन्होंने मोहम्मद रफ़ीक़ को शून्य पर एलबीडब्लयू करवाया. इस तरह बांग्लादेश का पहला विकेट एक रन के स्कोर पर गिरा.

अजित अगरकर ने दूसरा विकेट नफ़ीस इक़बाल के रूप में लिया जिन्हें नौ रन के स्कोर पर धोनी ने कैच आउट किया.

इसके बाद बशर का विकेट भी अगरकर ने ही लिया जिन्हें उन्होंने 17 रन पर बोल्ड आउट किया.

आफ़ताब अहमद ने बांग्लादेशी पारी को संभाला. भारत के लिए अगरकर, ज़हीर और कार्तिक ने दो-दो और श्रीराम ने एक विकेट ली.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>