|
भारत एक पारी और 140 रन से जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ढाका टेस्ट में भारत के साथ खेलते हुए बांग्लादेश एक पारी और 140 रन से हार गया है. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक बांग्लादेश भारत से 172 रन पीछे था जबकि उसके आठ बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे. तीसरे दिन ख़राब रोशनी के कारण खेल पहले ही रोक दिया गया था. चौथे दिन खेल शुरु होते ही आधे घंटे के भीतर इरफ़ान पठान ने तपश बैस्या को 29 रन के स्कोर पर सचिन के हाथों कैच आउट करवाया. ये उनका इस पारी का छठा विकेट था और उन्होंने इस मैच में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए. बांग्लादेश का आख़िरी विकेट मंजूरुल इस्लाम राणा के रुप में गिरा जिन्हें ज़हीर ख़ान की गेंद पर कार्तिक ने कैच आउट किया जब उन्होंने 69 रन बनाए थे. इस तरह बांग्लादेश की पारी 202 रन पर सिमट गई. भारत के लिए कुंबले ने दो और ज़हीर व हरभजन ने एक-एक विकेट लिया. इस सीरिज़ का दूसरा और अंतिम टेस्ट चटगाँव में 17 दिसंबर से शुरु होगा. तीसरा दिन इससे पहले तीसरे दिन तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में शुरू के ओवरों में ही पाँच विकेट चटकाकर बांग्लादेश को संकट में डाल दिया था. इरफ़ान पठान ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर जावेद उमर को एलबीडब्ल्यु आउट किया था.
इसके बाद पठान ने अपने तीसरे ओवर में हबीबुल बशर और राजिन सालेह के विकेट लिए. फिर अपने चौथे ओवर में उन्होंने मोहम्मद अशरफ़ुल को और सातवें ओवर में ख़ालिद मसूद को आउट किया. बांग्लादेश की ओर से ओपनर नफ़ीस इक़बाल और मंजुरुल इस्लाम राना ही भारतीय गेंदबाज़ी का सामना कर सके. भारतीय पारी इससे पहले भारत ने पहली पारी में 526 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 342 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. सचिन तेंदुलकर 248 रन बनाकर अंत तक विकेट पर टिके रहे. आउट होनेवाले अंतिम खिलाड़ी थे ज़हीर ख़ान जिन्होंने 115 गेंदों पर 75 रन बनाए. सचिन और ज़हीर ने आख़िरी विकेट के लिए 133 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. भारत की ओर से पहली पारी में गांगुली ने 71, गौतम गंभीर ने 35, वीरेंदर सहवाग ने 13, राहुल द्रविड़ ने शून्य, वीवीएस लक्ष्मण ने 32, दिनेश कार्तिक ने 25 और इरफ़ान पठान ने पाँच रन बनाए. पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 184 रन बनाए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||