|
चटगाँव वन डेः भारत 11 रन से जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चटगाँव में पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने बांग्लादेश को 11 रन से हरा दिया है. भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 246 रन का लक्ष्य रखा था मगर वे 50 ओवर में आठ विकेट पर केवल 234 रन ही बना सके. लक्ष्य का पीछा करती हुई बांग्लादेश की टीम ने पहले 15 ओवरों में 50 रन के भीतर अपने तीन विकेट गँवा दिए थे. हालाँकि इसके बाद उनके बल्लेबाज़ों ने संघर्ष किया. हबीबुल बशर ने 65, आफ़ताब अहमद ने 30 और ख़ालिद महमूद ने 21 रन बनाए जबकि ख़ालिद मसूद 50 रन बनाकर नॉटआउट रहे. भारत की ओर से एस श्रीराम ने तीन और अजीत अगरकर ने दो विकेट लिए जबकि इरफ़ान पठान और जोगिंदर शर्मा को एक-एक विकेट मिला. भारतीय पारी बांग्लादेश ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 245 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत की शुरूआत ख़राब रही और 45 रन बनाते-बनाते भारत के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हो गए.
मगर फिर राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ़ ने 173 रन की साझेदारी कर पारी को सँभाला. द्रविड़ ने 53 और कैफ़ ने 80 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. तेंदुलकर ने 19, युवराज सिंह ने 21, एस श्रीराम ने तीन, अजीत अगरकर ने 25 रन बनाए. सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह ढोंढी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इरफ़ान पठान 21 और जोगिंदर शर्मा पाँच रन बनाकर नॉट आउट रहे. शुरूआती झटका बांग्लादेश का क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला सही साबित होता लगा जब बिना कोई रन बनाए भारत के कप्तान सौरभ गांगुली पैवेलियन लौट गए. उस समय भारतीय पारी का खाता भी नहीं खुला था. गांगुली तापश बैश्य की गेंद पर बोल्ड हुए. अगला विकेट सचिन तेंदुलकर का गिरा. उन्होंने नज़मुल हुसैन की गेंद पर खालिद मसूद को कैच थमाने से पहले 19 रन बनाए. थोड़ी ही देर बाद युवराज सिंह मुशफ़िक़्र रहमान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. युवराज ने 21 रन बनाए. भारत की टीम में वीरेन्द्र सहवाग और ज़हीर ख़ान नहीं हैं. दो नए खिलाड़ियों महेन्द्र ढोंढी और जोगिन्दर शर्मा को टीम में जगह दी गई है. बांग्लादेश ने टेस्ट नहीं खेल पाए कप्तान खालिद महमूद को टीम में शामिल किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||