|
भारत मैच और श्रृंखला जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने बांग्लादेश को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में एक पारी और 83 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की शृंखला भी 2-0 से जीत ली है. भारत की जीत शनिवार को ही निश्चित हो गई थी जब फॉलोऑन खेलते हुए बांग्लादेश के नौ विकेट मात्र 124 पर ही गिर गए थे. रविवार को अंतिम विकेट लेने के लिए हरभजन सिंह को सिर्फ चार गेंदें ही फेंकनी पड़ी. हरभजन की चौथी ही गेंद पर अंतिम बल्लेबाज तल्हा ज़ुबैर का कैच इरफान पठान ने लिया. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में भारत के 540 रनों का पीछा करते हुए 333 रन बनाए थे. उन्हें फॉलोऑन खेलना पड़ा और दूसरी पारी में पूरी टीम 124 पर सिमट कर रह गई.
बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने 158 रन बनाए. यह बांग्लादेश की ओर से एक राष्ट्रीय रिकार्ड है. दो टेस्ट मैचों की शृंखला में 18 विकेट लेने वाले इरफान पठान को मैन औफ द सीरीज चुना गया. बांग्लादेश को 2000 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश का दर्जा दिया गया था लेकिन उसके बाद से अब तक खेले 34 टेस्ट मैंचों में से एक में भी उन्हें जीत नहीं मिली है. भारत की ओर से इस मैच में दो शतक लगे जबकि बांग्लादेश की ओर से एक. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||