|
चटगाँव टेस्ट में नज़रें बस सचिन पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट शुक्रवार से चटगाँव में शुरू हो रहा है. पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-0 से जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस टेस्ट में भी नज़र होगी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर जिन्होंने ढाका टेस्ट में अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए सुनील गावसकर के 34 शतकों की रिकॉर्ड की बराबरी की थी. सचिन चाहेंगे कि चटगाँव में वे ये रिकॉर्ड तोड़ दे. इसके साथ-साथ सचिन को टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे करने के लिए 157 रन और चाहिए. यानी ढाका की तरह अगर मास्टर ब्लास्टर चटगाँव में भी पूरे फ़ॉर्म में रहे तो वे दो रिकॉर्ड अपने नाम पर कर सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि वही भारतीय टीम मैदान में उतरेगी जो ढाका में खेली थी लेकिन बांग्लादेश ने अपनी टीम से मुशफ़िक़र रहमान और राजिन सालेह को निकाल दिया है. वर्ष 2000 में टेस्ट का दर्जा हासिल करने के बाद बांग्लादेश ने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. उसने 33 में से 30 टेस्ट हारे हैं. क्या करें गांगुली भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कुछ दिन पहले ये संकेत दिए थे कि नए खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट में मौक़ा दिया जा सकता है. लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा और गांगुली ने इसकी व्याख्या अपने अंदाज़ में की. उन्होंने कहा, "ज़्यादातर खिलाड़ी जो अच्छा खेल दिखा रहे हैं मैदान से बाहर नहीं बैठना चाहते. इसलिए जो आराम करना नहीं चाहते उन्हें हम कैसे टीम से बाहर रख सकते हैं." गांगुली ने कहा कि महत्वपूर्ण बात ये है कि खिलाड़ी एक टीम की तरह खेलें और जीत हासिल करने में अपना योगदान करें. पहला टेस्ट एक पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से हारने के बावजूद बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर चाहते हैं कि वे दूसरे टेस्ट में भारत को कड़ी चुनौती दें. उन्होंने कहा, "हम पिछले टेस्ट में अच्छा मुक़ाबला नहीं कर पाए. इसलिए इस टेस्ट में उन्हें संघर्ष में रखना हमारा पहला लक्ष्य होगा." बशर ने बताया कि उनकी टीम नए गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है इसलिए वे इस क्षेत्र में सुधार करने पर ज़ोर देंगे. बांग्लादेश ने अपनी टीम में 17 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ नज़मुल हुसैन को शामिल किया है. भारतीय टीम (इनमें से चुनी जाएगी) सौरभ गांगुली (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, दिनेश कार्तिक, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, अनिल कुंबले, मोहम्मद कैफ़, एसएस पॉल, मुरली कार्तिक और गगनदीप सिंह. बांग्लादेश टीम (इनमें से चुनी जाएगी) हबीबुल बशर (कप्तान), ख़ालिद मसूद, नफ़ीस इक़बाल, जावेद उमर, मोहम्मद अशरफ़ुल, आफ़ताब अहमद, मोहम्मद रफ़ीक़, तापश बैश्य, मशरफ़ मुर्तज़ा, ताल्हा जुबैर, मंजुरुल इस्लाम राना और नज़मुल हुसैन. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||