|
बांग्लादेश के बचाव में आए व्हाटमोर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विदेशी कोच डेव व्हाटमोर ने ऐसे बयानों का सरासर खंडन किया है कि भारत से हुई पराजय के बाद बांग्लादेश को टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए क्योंकि वो इसके योग्य नहीं है. बांग्लादेश भारत के साथ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले ही टेस्ट मैच में एक पारी और 140 रन से बुरी तरह हार गया था. बांग्लादेश ने अभी तक 33 मैच खेले हैं और ये उसकी 30वीं हार थी. अभी तक वह एक भी टेस्ट मैच जीतने में नाकाम रहा है. भारत के साथ श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 17 दिसंबर से चटगाँव में खेला जाना है. बचाव भारत की तरह बांग्लादेश के भी कोच विदेशी हैं और श्रीलंका में जन्मे डेव व्हाटमोर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सात टेस्ट मैच खेले हैं. डेव व्हाटमोर का कहना है कि बांग्लादेश में क्रिकेट के स्तर में कोई खोट नहीं है. वे कहते हैं,"मैं सचमुच ये मानता हूँ कि इस देश में जो क्रिकेटर हैं उनकी क्षमता भारती उपमहाद्वीप के अन्य देशों के ही जैसी है". व्हाटमोर ने बांग्लादेश के विरूद्ध की जा रही टिप्पणियों को 'छिछलापन' बताया. उन्होंने कहा,"मैं आप लोगों के क्षोभ को समझता हूँ मगर मैं सबसे ये अनुरोध करता हूँ कि आप थोड़ा धीरज रखें". व्हाटमोर ने कहा कि ये याद रखना चाहिए कि कुछ ही समय पहले मुल्तान में बांग्लादेश पाकिस्तान को हराने की स्थिति में पहुँच गया था. बांग्लादेश के प्रदर्शन के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि कुछ-कुछ समय बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया. सौरभ ने कहा,"उन्होंने कुछ कैच छोड़े मगर उनके लिए अभी भी ये सीखने का दौर है. वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए हैं इसलिए आपको उनको समय देना पड़ेगा". वन डे क्रिकेट बांग्लादेश को भारत के साथ दो टेस्ट मैचों के अलावा तीन वन डे मैच भी खेलने हैं. एक दिवसीय क्रिकेट में भी बांग्लादेश की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है हालाँकि ये वर्ष उसके लिए थोड़ा राहतकारी रहा. इस वर्ष उन्होंने पाँच साल बाद कोई एक दिवसीय क्रिकेट मैच जीता. उन्होंने हरारे में ज़िम्बाब्वे को आठ रन से हराकर अपने क्रिकेट इतिहास की चौथी जीत दर्ज की. इसके पहले बांग्लादेश ने मई 1999 में पाकिस्तान को हराया था. इस साल बांग्लादेश ने एशिया कप में भी एक मैच जीता जब उन्होंने हांगकांग को उनके पहले ही मैच में 116 रनों से हराया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||