|
पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे युवराज सिंह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अपना जौहर दिखा चुके युवराज सिंह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नागपुर में होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में नज़र नहीं आएँगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से बाएँ हाथ के हरफ़नमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. युवराज सिंह पाकिस्तान के साथ हुए कराची के आख़िरी एक दिवसीय मैच में चोटग्रस्त हो गए थे. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने नाबाद 107 रन बनाकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. पाकिस्तान के साथ खेली गई एक दिवसीय सिरीज़ में उन्हे मैन ऑफ द सिरीज़ घोषित किया गया था. सहवाग पर सवाल उधर भारतीय टीम के उपकप्तान वीरेंदर सहवाग को कंधे में चोट है और उनके खेलने पर भी प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है. सहवाग को इस चोट के कारण दौरे के बीच से ही लौटना पड़ा था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सहवाग खेल पाएँगे या नहीं इसका फ़ैसला बुधवार को होगा. उन्होने कहा, "टीम के फिज़ियो ने सहवाग को कुछ इंजेक्शन लगाए हैं और हमें बुधवार तक इंतज़ार करना होगा." लेकिन भारत के लिए एक अच्छा समाचार यह हे कि स्पिनर हरभजन सिंह को अब पूरी तरह फ़िट घोषित कर दिया गया है. टीम की घोषणा 23 फरवरी को होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय टीम में आत्मविश्वास लौटा है19 फ़रवरी, 2006 | खेल टीम आत्मविश्वास से भरी है: द्रविड़19 फ़रवरी, 2006 | खेल नए लड़कों ने दिलाई जीतः द्रविड़17 फ़रवरी, 2006 | खेल भारत से क्रिकेट कमेंट्री करेगी बीबीसी21 फ़रवरी, 2006 | खेल क्रिकेट मैच प्रसारण का सौदा तय हुआ17 फ़रवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||