BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 फ़रवरी, 2006 को 16:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे युवराज सिंह
युवराज सिंह
पाकिस्तान दौरे में युवराज की भुमिका को देखते हुए उनकी कमी भारत को ज़रुर खलेगी
पाकिस्तान में अपना जौहर दिखा चुके युवराज सिंह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नागपुर में होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में नज़र नहीं आएँगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से बाएँ हाथ के हरफ़नमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.

युवराज सिंह पाकिस्तान के साथ हुए कराची के आख़िरी एक दिवसीय मैच में चोटग्रस्त हो गए थे.

लेकिन इसके बावजूद उन्होंने नाबाद 107 रन बनाकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

पाकिस्तान के साथ खेली गई एक दिवसीय सिरीज़ में उन्हे मैन ऑफ द सिरीज़ घोषित किया गया था.

सहवाग पर सवाल

उधर भारतीय टीम के उपकप्तान वीरेंदर सहवाग को कंधे में चोट है और उनके खेलने पर भी प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है. सहवाग को इस चोट के कारण दौरे के बीच से ही लौटना पड़ा था.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सहवाग खेल पाएँगे या नहीं इसका फ़ैसला बुधवार को होगा.

उन्होने कहा, "टीम के फिज़ियो ने सहवाग को कुछ इंजेक्शन लगाए हैं और हमें बुधवार तक इंतज़ार करना होगा."

लेकिन भारत के लिए एक अच्छा समाचार यह हे कि स्पिनर हरभजन सिंह को अब पूरी तरह फ़िट घोषित कर दिया गया है. टीम की घोषणा 23 फरवरी को होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>