BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 फ़रवरी, 2006 को 17:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय टीम में आत्मविश्वास लौटा है

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
भारत ने सिरीज़ 4-1 से जीत ली
भारत ने एक दिवसीय सीरिज़ 4-1 से जीत दर्ज कर पाकिस्तानी टीम को बिलकुल ही उधेड़ कर रख दिया और इसी के साथ भारतीय का आत्मविश्वास लौटता नज़र आया है.

भारत ने पाकिस्तान के ऊपर मानसिक तौर पर जीत पा ली है और कराची मैच में सचिन तेंदुलकर और पठान नहीं थे फिर भी ज़बरदस्त जीत हासिल की.

अगर पूरे मैच में देखा जाए तो भारतीय खिलाड़ियों ने बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग सभी में दबदबा बनाए रखा.

भारतीय टीम में पूरी तरह से आत्मविश्वास झलक रहा था वहीं पाकिस्तानी टीम में इसी आत्मविश्वास की कमी दिख रही थी.

मेरा मानना है कि पाकिस्तानी टीम मानसिक तौर पर हार चुकी है.

भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है और इसका श्रेय भारतीय कोच ग्रेग चैपल को जाना चाहिए.

मेरा मानना है कि कोच ग्रेग चैपल ने टीम की तैयार के लिए जो साहसिक निर्णय लिए उनकी और प्रशिक्षण देने की काफी आलोचना भी हुई लेकिन परिणाम सबके सामने हैं.

संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान: 286/8 (50 ओवर)
भारत: 287/2 (46.5 ओवर)
नतीजा: भारत आठ विकेट से जीता
भारत 4-1 से सिरीज़ जीता

सभी युवा खिलाड़ियों को मौक़ा देते हुए उन्होंने एक बहुत ही अच्छी टीम तैयार कर ली है. चाहे महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, युवराज सिंह, आर पी सिंह और सुरेश रैना ही क्यों न हों सभी युवा खिलाड़ी मैच जिता रहे हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच की बात है तो भारतीय टीम नए हौसले के साथ अपना प्रदर्शन करेगी.

पाकिस्तान में पहला टेस्ट मैच हारने और पहला एक दिवसीय मैच हारने के बाद जिस तरह से भारतीय टीम की वापसी हुई है उसमें मेरा मानना है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा और खिलाड़ी काफी आत्मविश्वास के साथ खेलेंगे.

बीसीसीआई

बीसीसीआई में चुनाव को लेकर दिक्कत और भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर उठे विवाद के प्रश्न पर मेरा मानना है कि विवाद अब काफी पीछे हो गए हैं और कप्तान के रूप में राहुल द्रविड़ बहुत अच्छी तरह अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं. क्योंकि जब टीम इस तरह का बदलाव पाती है तो उसका श्रेय कप्तान और कोच को जाना चाहिए.

भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने खिलाड़ियों को जिस तरह प्रोत्साहित और नेतृत्व किए तथा सही समय पर सही फ़ैसले और बल्लेबाज़ी का क्रम बहुत अच्छा रहा.

वहीं भारतीय कप्तान ने जिस तरह पिच की रीडिंग करके फैसले लिए कि कब बल्लेबाज़ी और कब फील्डिंग करनी है और अपनी टीम की ख़ामियों और विपक्षी टीम की क्या मज़बूती है इन सभी के मद्देनज़र पाकिस्तान में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है तो इसका श्रेय कप्तान राहुल द्रविड़ को जाता है.

क्रिकेटकराची का स्कोर
कराची एकदिवसीय मैच का स्कोर विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें-
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>